उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार

By भाषा | Updated: May 2, 2021 20:25 IST2021-05-02T20:25:53+5:302021-05-02T20:25:53+5:30

BJP continues to occupy Salt assembly seat of Uttarakhand | उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार

उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार

देहरादून, दो मई उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी महेश जीना ने जीत दर्ज कर सीट पर सत्ताधारी पार्टी का कब्जा बरकरार रखा । तीरथ सिंह रावत के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश में यह पहला चुनाव था।

अल्मोड़ा़ जिले की सल्ट विधानसभा सीट पर जीना ने अपनी निकटतम प्रतिद्धंदी कांग्रेस की गंगा पंचोली को 4,697 मतों से हराया ।

अल्मोड़ा जिले के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार जीना को कुल 21,874 मत मिले जबकि गंगा के पक्ष में 17,177 मत पड़े ।

सल्ट विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को मतदान हुआ था । पिछली साल नवंबर में कोविड-19 के कारण भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के निधन के बाद सल्ट विधानसभा सीट रिक्त हुई थी ।

भाजपा ने जहां दिवंगत विधायक के बड़े भाई महेश जीना को टिकट दिया था वहीं कांग्रेस ने पिछले विधानसभा चुनावों में बहुत कम अंतर से हारीं गंगा पर ही भरोसा जताया था।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह ने सल्ट विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने पर महेश जीना को बधाई देते हुए भगवान बदरीविशाल और बाबा केदार से उनके सफल कार्यकाल की कामना की ।

मुख्यमंत्री रावत ने सल्ट क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, ''मुझे पूर्ण विश्वास है कि स्वर्गीय श्री सुरेंद्र सिंह जीना के अधूरे कार्यों और सल्ट विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के स्वप्न को साकार करने में आप महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।''

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने भी सल्ट की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता ने साफ संदेश दिया है कि वह विकास यात्रा को निरंतर आगे बढ़ाने के पक्ष में है।

उन्होंने पार्टी मुख्यालय में मनाए गए जीत के जश्न के दौरान कहा कि सल्ट की जनता के आशीर्वाद के बाद 2017 से कांग्रेस का वोट घटा है जबकि भाजपा का वोट बढ़ा है और यह जनता का भाजपा की प्रति विश्वास का नतीजा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP continues to occupy Salt assembly seat of Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे