बीजेपी कैबिनेट मंत्री राम शिंदे का दावा, आने वाले दो तीन दिन में कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनेगी

By पल्लवी कुमारी | Updated: January 15, 2019 16:11 IST2019-01-15T16:11:43+5:302019-01-15T16:11:43+5:30

कर्नाटक राज्य में कुल 224 सीट है। जिसमे बहुमत 113 है। सरकार के पास 114 विधायक अब भी है। 

BJP Clamied we will make govt in karnataka, 2 independent withdraw support | बीजेपी कैबिनेट मंत्री राम शिंदे का दावा, आने वाले दो तीन दिन में कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनेगी

बीजेपी कैबिनेट मंत्री राम शिंदे का दावा, आने वाले दो तीन दिन में कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनेगी

कर्नाटक में दो निर्दलीय विधायकों ने लिया समर्थन वापस लिया एच नागेश तथा आर शंकर ने राज्य सरकार से समर्थन वापस लिया। इसी बीच महाराष्ट्र के बीजेपी कैबिनेट मंत्री राम शिंदे ने एक बड़ा बयान देते कहा है कि आने वाले दो तीन दिन में कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के पास बहुमत नहीं है। कर्नाटक में बीजेपी के साथ न्‍याय नहीं हुआ था। बहुमत बीजेपी को था लेकिन सरकार जेडीएस-कांग्रेस ने बनाई थी। बता दें कि राज्य में कुल 224 सीट है। जिसमे बहुमत 113 है। सरकार के पास 114 विधायक अब भी है। 

कांग्रेस और भाजपा, दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर विधायकों को प्रलोभन देने का आरोप लगा रही हैं। कांग्रेस के कुछ विधायकों और कुछ निर्दलीय विधायकों के मुंबई के एक होटल में ठहरे होने की खबरों के बीच भाजपा के विधायक अभी हरियाणा में डेरा डाले हुए हैं।

कर्नाटक के निर्दलीय विधायक आर शंकर ने एचडी कुमारस्वामी नीत JDS-कांग्रेस सरकार से हाथ खींचने के बाद न्यूज एजेंसी एएनआई को कहा, "आज मकर संक्रांति है, इस दिन हम सरकार में बदलाव चाहते हैं। सरकार को कार्यकुशल होना चाहिए, इसलिए मैं अपना समर्थन वापस ले रहा हूं..."


दूसरे निर्दलीय विधायक एच नागेश ने कहा, 'गठबंधन सरकार को मेरा समर्थन अच्छी और स्थिर सरकार के लिए था, जो कि यह सरकार देने में विफल रही है। गठबंधन के सहयोगियों में कोई आपसी समझ नहीं है, इसलिए मैंने एक स्थिर सरकार के गठन के लिए बीजेपी के साथ जाने का फैसला किया है। मुझे उम्मीद है कि यह सरकार गठबंधन सरकार से अच्छा काम करेगी।' 

Web Title: BJP Clamied we will make govt in karnataka, 2 independent withdraw support

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे