तेलंगाना में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी को जेपी नड्डा ने बताया निंदयनीय, कहा- बौखला गई है केसीआर सरकार

By रुस्तम राणा | Updated: January 3, 2022 14:50 IST2022-01-03T14:50:33+5:302022-01-03T14:50:33+5:30

नड्डा ने कहा, 'तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय की गिरफ्तारी अत्यंत निंदनीय है और लोकतंत्र की हत्या के समान है। वह अपने कार्यालय में सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस जबरन उनके कार्यालय में घुसी और उनको गिरफ़्तार किया।'

bjp chief JP Nadda Slams KCR Govt over detention of bandi sanjay kumar | तेलंगाना में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी को जेपी नड्डा ने बताया निंदयनीय, कहा- बौखला गई है केसीआर सरकार

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा।

Highlightsसंजय कुमार की गिरफ्तारी को बताया लोकतंत्र की हत्या के समानकहा- केसीआर सरकार प्रजातंत्र का गला घोंटने के लिए आ गई है

बीजेपी की तेलंगाना ईकाई के प्रमुख बी. संजय कुमार को राज्य सरकार के कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का कथित तौर पर उल्लंघन करने के आरोप में करीमनगर में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तेलंगाना सरकार के द्वारा संजय कुमार की गिरफ्तारी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अत्यंत निंदनीय बताया है। 

नड्डा ने कहा, 'तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय की गिरफ्तारी अत्यंत निंदनीय है और लोकतंत्र की हत्या के समान है। वह अपने कार्यालय में सभी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। पुलिस जबरन उनके कार्यालय में घुसी और उनको गिरफ़्तार किया।'

उन्होंने कहा, जिस तरह से भाजपा की तेलंगाना के उपचुनावों में जीत हुई है उससे के. सी. आर सरकार बौखला गए हैं और अब वह प्रजातंत्र का गला घोंटने और प्रजातंत्र की आवाज़ों को दबाने के लिए आ गए हैं। भाजपा शिक्षकों की लड़ाई लड़ेगी और सच की जीत होगी।

बता दें कि करीमनगर से सांसद कुमार ने राज्य सरकार की आदेश संख्या 317 के विरूद्ध रविवार को शाम नौ बजे से सोमवार को सुबह पांच बजे के बीच शहर स्थित अपने कार्यालय में ‘जागरण’ करने की योजना बनायी थी जिसके बाद उन्हें रात में पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने कहा कि विरोध प्रदर्शन करने के लिए कोई आधिकारिक अनुमति नहीं ली गई थी और पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए जारी दिशानिर्देशों के खिलाफ था।

वहीं दूसरी ओर, भाजपा नेता बी. संजय कुमार ने कहा कि विरोध शांतिपूर्ण तरीके से कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप होना था। इस दौरान उन्होंने सवाल उठाया कि सत्तारूढ़ टीआरएस नेताओं के कार्यक्रमों में कोविड मानदंड क्यों लागू नहीं किए गए?

Web Title: bjp chief JP Nadda Slams KCR Govt over detention of bandi sanjay kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे