गौतम गंभीर के दो वोटर कार्ड वाले मामले पर 13 मई को कोर्ट सुनाएगा फैसला, आप ने दर्ज कराई थी शिकायत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 6, 2019 16:27 IST2019-05-06T16:27:26+5:302019-05-06T16:27:26+5:30

दिल्ली लोकसभा चुनाव 2019: गौतम गंभीर पर दो वोटर कार्ड में नाम रखने का 'आप' के आरोप के बाद बीजेपी पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 2013 में कथित तौर पर तीन मतदाता पहचान पत्र रखने को लेकर जवाब मांगा था।

BJP candidate Gautam Gambhir two voter ID cards Court pass the order on 13th May | गौतम गंभीर के दो वोटर कार्ड वाले मामले पर 13 मई को कोर्ट सुनाएगा फैसला, आप ने दर्ज कराई थी शिकायत

गौतम गंभीर

Highlightsपूर्वी दिल्ली से आप की उम्मीदवार आतिशी ने कहा  था कि कि यह आपराधिक मामला है और गौतम गंभीर को तत्काल अयोग्य करार दिया जाना चाहिए।क्रिकेट से राजनीति में आये गौतम गंभीर की तरफ से इस मामले में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।  

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी गौतम गंभीर पर 2 वोटर आईडी कार्ड रखने के कथित आरोप पर तीस हजारी कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा है। 13 मई को तीस हजारी कोर्ट इसपर फैसला सुनाएगा। आम आदमी पार्टी (आप) की उम्मीदवार आतिशी ने  गौतम गंभीर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। गौतम गंभीर लोकसभा चुनाव 2019 से राजनीति में एंट्री कर रहे हैं। क्रिकेट से राजनीति में आये गौतम गंभीर की तरफ से इस मामले में अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।  

पूर्वी दिल्ली से आप की उम्मीदवार आतिशी ने कहा  था कि कि यह आपराधिक मामला है और गौतम गंभीर को तत्काल अयोग्य करार दिया जाना चाहिए। आतिशी ने गौतम गंभीर पर आरोप लगाया है कि गंभीर के पास राजेंद्र नगर और करोल बाग के दो मतदाता पहचान पत्र हैं। 

आतिशी ने कहा, गौतम गंभीर को इस अपराध के लिए एक साल तक की कैद की सजा का सामना करना पड़ सकता है। गौतम गंभीर पर दो वोटर कार्ड में नाम रखने का 'आप' के आरोप के बाद बीजेपी पार्टी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 2013 में कथित तौर पर तीन मतदाता पहचान पत्र रखने को लेकर जवाब मांगा था। 

बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने यह दावा भी किया था कि केजरीवाल की पत्नी के पास अभी तीन पहचान पत्र हैं। खुराना ने स्क्रीनशॉट के साथ ट्वीट किया कि सुनीता बंगाल की उत्तरी कोलकाता लोकसभा क्षेत्र, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और दिल्ली के चांदनी चौक की रजिस्टर्ड वोटर हैं।

Web Title: BJP candidate Gautam Gambhir two voter ID cards Court pass the order on 13th May



Get the latest Election News, Key Candidates, Key Constituencies live updates and Election Schedule for Lok Sabha Elections 2019 on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections. Keep yourself updated with updates on Delhi Loksabha Elections 2019, phases, constituencies, candidates on www.lokmatnews.in/elections/lok-sabha-elections/delhi.