भाजपा ने ‘आप’ को बताया ‘हिन्दू विरोधी’, पूछा- राजकुमार आनंद के मंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने फोड़े थे पटाखे तो दिवाली पर बैन क्यों?

By भाषा | Published: October 20, 2022 01:12 PM2022-10-20T13:12:39+5:302022-10-20T13:36:54+5:30

दिवाली पर पटाखे के बैन को लेकर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, ‘‘आप हिन्दू विरोधी है। हर वर्ष प्रदूषण के लिए हिन्दुओं और पटाखों पर दोष मढ़ा जाता है जबकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण के मुख्य कारण बायोमास जलाना, गाड़ियों से निकलने वाला धुआं, निर्माण कार्यो, उद्योग और पंजाब में पराली जलाया जाना है।’’

BJP called AAP party anti-Hindu when Rajkumar Anand minister why burst crackers ban Diwali | भाजपा ने ‘आप’ को बताया ‘हिन्दू विरोधी’, पूछा- राजकुमार आनंद के मंत्री बनने पर कार्यकर्ताओं ने फोड़े थे पटाखे तो दिवाली पर बैन क्यों?

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsदिवाली पर पटाखे के बैन को लेकर भाजपा ने ‘आप’ को घेरा है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ‘आप’ को ‘हिन्दू विरोधी’ बताया है। उन्होंने कहा है राजकुमार आनंद के मंत्री बनने पर ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़े थे।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दिल्ली में दिवाली पर पटाखों के इस्तेमाल को दंडनीय अपराध घोषित करने पर गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर हमला बोला और उसे ‘‘हिन्दू विरोधी’’ करार दिया है। 

आपको बता दें कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को घोषणा की थी कि दिवाली के मौके पर दिल्ली में पटाखे फोड़ने पर छह महीने तक की जेल और 200 रुपए जुर्माना हो सकता है। 

आप ‘‘हिन्दू विरोधी’’ हो- शहजाद पूनावाला 

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक के बाद एक ट्वीट में कहा कि प्रदूषण के कारण हिन्दुओं के दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाता है तो वहीं मंत्री बनाए जाने पर राजकुमार आनंद के समर्थक पटाखे फोड़ते हैं। उन्होंने सवाल उठाया, ‘‘क्या यह धर्मनिरपेक्ष प्रदूषण है?’’ 

पूनावाला ने कहा, ‘‘आप हिन्दू विरोधी है। हर वर्ष प्रदूषण के लिए हिन्दुओं और पटाखों पर दोष मढ़ा जाता है जबकि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ने कहा है कि दिल्ली में प्रदूषण के मुख्य कारण बायोमास जलाना, गाड़ियों से निकलने वाला धुआं, निर्माण कार्यो, उद्योग और पंजाब में पराली जलाया जाना है।’’ 

प्रदूषण को लेकर सीएम केजरीवाल ने अब तक क्या किया- पूनावाला

शहजाद पूनावाला ने दिल्ली सरकार से पूछा कि इन प्रमुख कारणों से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए उसने क्या कदम उठाए हैं। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पिछले साल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनके पास बायो डिकंपोजर के रूप में पराली जलाने का समाधान है। 

इस पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अब तो पंजाब में भी आपकी सरकार है। फिर भी वहां पराली जलाए जा रहे हैं। क्या यह विफल साबित हुआ है। 68 लाख के बायो डिकंपोजर के लिए केजरीवाल के विज्ञापन में 23 करोड़ रुपए खर्च किए गए। इसका नतीजा क्या निकला।’’ 

प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार ने पटाखों पर बैन लगाया है

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने राजधानी में पटाखों के उत्पादन, भंडारण और बिक्री पर भी प्रतिबंध लगाया और कहा कि विस्फोटक अधिनियम की धारा 9बी के तहत 5,000 रुपए तक का जुर्माना और तीन वर्ष की जेल होगी। 

दिल्ली सरकार ने सितम्बर में एक आदेश जारी करके अगले साल एक जनवरी तक सभी प्रकार के पटाखों के उत्पादन, बिक्री और इस्तेमाल पर फिर से पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था। आपको बता दें कि पिछले दो साल से इस तरह का प्रतिबंध जारी है।
 

Web Title: BJP called AAP party anti-Hindu when Rajkumar Anand minister why burst crackers ban Diwali

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे