तेजप्रताप यादव की शादी पर बीजेपी ने कहा- कैसे होगा बारहवीं और एमबीए पास का मिलन 

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 6, 2018 18:07 IST2018-04-06T18:07:44+5:302018-04-06T18:07:44+5:30

बीजेपी के बिहार प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा जब दुल्हन अंग्रेजी में दूल्हे से कुछ पूछेंगी तो तेजप्रताप कैसे उसका जवाब दे पाएंगे।

BJP Bihar spokesperson comment on Lalu Yadav's Son Tej Pratap To Marry Aishwarya Roy | तेजप्रताप यादव की शादी पर बीजेपी ने कहा- कैसे होगा बारहवीं और एमबीए पास का मिलन 

तेजप्रताप यादव की शादी पर बीजेपी ने कहा- कैसे होगा बारहवीं और एमबीए पास का मिलन 

पटना, 6 अप्रैल: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव  के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।  तेज प्रताप जिससे शादी कर रहे हैं वह पूर्व सीएम दरोगा राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी हैं और उनका नाम ऐश्वर्या राय है। उन्होंने एमबीए की हुई है और तेज प्रताप यादव सिर्फ बारहवीं पास हैं। इस बात को लेकर हर तरफ काफी चर्चाएं हैं। 

लालू की होने वाली बहू एमबीए और तेज प्रताप यादव सिर्फ बारहवीं पास हैं, इसी बात चुटकी लेते हुए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने एक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि यह शादी अपने आप में एक अजूबा शादी है। 

अंग्रेजी का जवाब कैसे देंगे तेजप्रताप 

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा, तेजप्रताप यादव की शादी जिस लड़की से होने वाली है उसका नाम ऐश्वर्या राय है और वह एमबीए पास है। वहीं तेजप्रताप बारहवीं पास है। उन्होंने कहा कि जब दुल्हन अंग्रेजी में दूल्हे से कुछ पूछेंगी तो तेजप्रताप कैसे उसका जवाब दे पाएंगे। कैसे बारहवीं और एमबीए पास का मिलन होगा। 

शादी में शामिल होंगे देश के कई वीवीआईपी 

तेजप्रताप और ऐश्वर्या की 18 अप्रैल को पटना में सगाई होने वाली है। दोनों की शादी 12 मई को होगी। इस शादी में देश के कई वीवीआईपी लोग शामिल होने वाले हैं। हालांकि अभी गेस्ट लिस्ट मीडिया के साथ शेयर नहीं की गई है। 

यह भी पढ़ें- VIDEO: जय श्रीराम नारों के बीच बीजेपी नेता को कार से खींचकर लात-घूंसों से पिटाई

प्रदेश के मंत्री रह चुके हैं लालू यादव के समधी 

लालू यादव के बेटे की शादी जिनकी बेटी के साथ हो रही है। वह बिहार के छपरा के रहने वाले चंद्रिका प्रसाद राय हैं। वह प्रदेश के मंत्री भी रह चुकें हैं। जबकि चंद्रिका प्रसाद के पिता दरोगा राय सूबे के मुखिया रह चुके हैं। दरोगा राय बिहार के 10वें मुख्यमंत्री थे। वे 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे। दोनों ही परिवार राजनीति से ताल्लुक रखते हैं। 

Web Title: BJP Bihar spokesperson comment on Lalu Yadav's Son Tej Pratap To Marry Aishwarya Roy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे