दिल्ली में दूसरी बार बीजेपी की करारी हार, पढ़ें शिकस्त ये 10 बड़े कारण

By निखिल वर्मा | Updated: February 11, 2020 21:09 IST2020-02-11T21:09:37+5:302020-02-11T21:09:37+5:30

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी सिर्फ आठ सीट जीतने में सफल रही जबकि दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने 48 सीटें जीतने का वादा किया था.

bjp big defeat in delhi assembly election 2020 | दिल्ली में दूसरी बार बीजेपी की करारी हार, पढ़ें शिकस्त ये 10 बड़े कारण

दिल्ली चुनाव में बीजेपी लोकसभा चुनाव जैसा प्रदर्शन नहीं दोहरा पाई.

Highlightsदिल्ली चुनाव में बीजेपी को 38.5 फीसदी वोट मिला.दिल्ली चुनाव में आप अपने वोटबैंक को बचाने में कामयाब रही.

लगातार दूसरी बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को आम आदमी पार्टी के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आप 62 सीटों के साथ वापसी कर रही है। वहीं विधानसभा चुनाव 2015 में 3 सीटें जीतने वाली बीजेपी इस बार सिर्फ 7 सीटें जीत पाई। वहीं लगातार दूसरी बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी खाता नहीं खोल पाई।

1. बीजेपी के पास कोई चेहरा नहीं

दिल्ली चुनाव में आप इस बार अरविंद केजरीवाल के चेहरे के साथ मैदान में थी। वहीं बीजेपी ने पिछली बार की तरह किसी नेता को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013 में पार्टी ने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन को चेहरा बनाया तो पार्टी ने 31 सीटों पर जीत हासिल की थी।

2. शाहीन बाग का मुद्दा पड़ा भारी

बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने लगातार शाहीन बाग को मुद्दा उठाया लेकिन दिल्ली की जनता इसके बजाय विकास की राजनीति को ज्यादा प्राथमिकता दी। शाहीन बाग में ओखला विधानसभा क्षेत्र में आता हैं जहां आप ने 70 हजार वोटों से ज्यादा के अंतर से जीत हासिल की है।

3. केजरीवाल को आतंकवादी कहने से गलत संदेश गया

पूरे चुनाव प्रचार के दौरान अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कोई निजी टिप्पणी नहीं। वहीं बीजेपी के सांसद प्रवेश वर्मा पर केजरीवाल को आतंकवादी कहने का आरोप लगा। सीएम केजरीवाल इस मुद्दे को जनता के बीच लेकर गए। उन्होंने खुद को दिल्ली का बेटा बताते हुए पूछा कि क्या मैं आतंकवादी हूं?  

4 .शिक्षा-स्वास्थ्य का मुद्दा जनमानस को दिल से छू गया

पूरे प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी लोगों के सामने शिक्षा, स्वास्थ्य और बिजली का मुद्दा उठाती रही। पार्टी के लोगों के सामने पिछले 5 साल में इन क्षेत्रों में किए गए काम का उल्लेख किया। केजरीवाल सरकार को दोबारा मिली प्रचंड बहुमत से साबित हुआ कि पार्टी जनता को अपने मुद्दे समझाने में सफल रही।

5 .आप ने अपने सभी प्रमुख चेहरों को उतारा

आप ने आंदोलन के समय से ही जुड़े लोगों और लोकसभा चुनाव हार चुके राघव चड्ढा और आतिशी मार्लेना को चुनावी मैदान में उतारा। राघव ने जहां राजिन्दर नगर सीट से जीत दर्ज की वहीं आतिशी ने कालकाजी सीट पर पार्टी का परचम लहराया।

6. बाहर से आए उम्मीदवार ने लुटिया डुबोई

बीजेपी ने आप के पुराने नेता कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन से उतारा। कपिल मिश्रा ने अपनी विवादित भाषणों से पार्टी किरकिरी तो करवाई ही, उलटे चुनाव भी हार गए। 

7. सोशल मीडिया कैंपेन में भी आप निकली आगे

रैलियों के बाद असल जंग सोशल मीडिया में लड़ी गई। आप की जीत से जुड़े ट्रेंड्स लगातार बने रहे जिनसे लोगों पर असर पड़ा।

8. पूर्वांचली वोट बैंक में सेंध नहीं पाएगी बीजेपी

आप के संजीव झा, रितुराज गोविंद, वंदना कुमारी, अखिलेश पति त्रिपाठी, दिलीप पांडे और विनय मिश्रा ने जीत हासिल की। ये सभी नेता उत्तर प्रदेश या बिहार आते हैं। सिर्फ करावल नगर से दुर्गेश पाठक को हार का सामना करना पड़ा।

9. मुस्लिम वोटबैंक नहीं बंटा

आप ने मटिया महल, सीलमपुर, ओखला, बल्लीमारान और मुस्तफाबाद से मुस्लिम समाज के प्रत्याशियों पर भरोसा जताया था। वहीं, कांग्रेस ने भी इन पांचों सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारे थे। आप के सभी पांचों मुस्लिम उम्मीदवार बड़े अंतर से जीते हैं, जबकि कांग्रेस के पांचों मुसलमान प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई है। 

10. कांग्रेस का कमजोर प्रदर्शन

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया है और कुल हुए मतदान में से पार्टी को पांच फीसदी से भी कम वोट मिले हैं। कांग्रेस के 63 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है। कांग्रेस ने भले दिल्ली विधानसभा चुनाव 2013 में आठ सीटें लाई थी लेकिन उसे करीब 25 फीसदी वोट मिले थे। बीजेपी को उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव 2019 की तरह कांग्रेस को वोट मिलेगा तो फायदा होगा। लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस को करीब 22 फीसदी को वोट मिले थे।

Web Title: bjp big defeat in delhi assembly election 2020

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे