बाबुल सुप्रियो राजनीति छोड़ने की बात करते-करते तृणमूल कांग्रेस से क्यों जुड़ गए, खुद बताई वजह
By विनीत कुमार | Updated: September 18, 2021 16:12 IST2021-09-18T16:06:12+5:302021-09-18T16:12:46+5:30
बाबुल सुप्रियो ने कहा है कि वह तृणमूल कांग्रेस से जुड़ने को लेकर बहुत उत्साहित हैं और पश्चिम बंगाल के विकास के लिए काम करेंगे। वे शनिवार को टीएमसी में शामिल हुए।

टीएमसी में शामिल होने के बाद बाबुल सुप्रियो की प्रेस कॉन्फ्रेंस (फोटो- एएनआई)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल से शनिवार को भाजपा को चौंकाने वाली खबर आई। सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गए। उन्होंने हाल में राजनीति छोड़ने की घोषणा की थी।
आसनसोल से सांसद सुप्रियो ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह राजनीति छोड़ रहे हैं, लेकिन बाद में उन्हें भाजपा की ओर से लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा नहीं देने के लिए मना लिया गया था। बहरहाल, अब टीएमसी से जुड़ने पर सुप्रियो ने अपनी बात रखी है।
टीएमसी से क्यों जुड़े बाबुल सुप्रियो
बाबुल सुप्रियो ने टीएमसी से जुड़ने के बाद कहा, 'मैंने जब राजनीति छोड़ने की बात कही थी तो वह दिल से कही थी। हालांकि, मुझे महसूस हुआ कि मुझे पर बहुत कुछ निर्भर था। मेरे सभी दोस्तों ने कहा कि राजनीति छोड़ने का मेरा फैसला गलत था और भावुकता में लिया हुआ था।'
बाबुल सुप्रियो ने आगे कहा, 'मुझे गर्व है कि मैं अपना फैसला बदला रहा हूं। मैं बंगाल की सेवा के लिए मिले महान अवसर के लिए वापस आ रहा हूं। मैं बहुत उत्साहित हूं। मैं दीदी (ममता बनर्जी) से सोमवार को मुलाकात करूंगा। मैं टीएमसी में मिले स्वागत से बेहद खुश हूं।'
I'm very proud that I am changing my decision. I am coming back for a great opportunity to serve Bengal. I am very excited. I will meet Didi (CM Mamata Banerjee) on Monday. I am overwhelmed by the warm welcome: Former BJP leader and ex-Union Minister Babul Supriyo
— ANI (@ANI) September 18, 2021
तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद भाजपा सांसद के तौर पर इस्तीफा देने के सवाल पर बाबुल सुप्रियो ने कहा कि वे नियम का पालन करेंगे। टीएमसी में शामिल होने के बाद कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबुल सुप्रियो ने ये बातें कही।