तमिल सुपरस्टार रजनीकांत का बीजेपी से जुड़ने पर बयान, 'भगवा रंग में रंगने की हुई कई कोशिशें, पर उनके जाल में नहीं फंसूंगा'

By अभिषेक पाण्डेय | Published: November 8, 2019 02:33 PM2019-11-08T14:33:58+5:302019-11-08T15:55:10+5:30

Rajinikanth: तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा है कि बीजेपी की उनको भगवा रंग में रगंने की कोशिश कभी सफल नहीं होगी

BJP attempts to saffronise me, will not work, Says Rajinikanth | तमिल सुपरस्टार रजनीकांत का बीजेपी से जुड़ने पर बयान, 'भगवा रंग में रंगने की हुई कई कोशिशें, पर उनके जाल में नहीं फंसूंगा'

रजनीकांत ने बीजेपी से जुड़ने की खबरों का खंडन किया है

Highlightsरजनीकांत ने कहा कुछ लोगों को लगता है कि मैं बीजेपी का आदमी हूं, ये सच नहींरजनीकांत ने कहा कि बीजेपी की उनको अपने रंग में रंगने की कोशिशें सफल नहीं होंगी

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता पोन राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद शुक्रवार को स्पष्ट किया कि कुछ लोगों को लगता है कि वह बीजेपी के आदमी है लेकिन ये सच नहीं है। रजनीकांत ने कहा कि बीजेपी उनके भगवाकरण का प्रयास कर रही है, लेकिन वह उसके जाल में नहीं फंसंगे।

एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी मुझे भगवा रंग से रंगने का प्रयास कर रही है, उन्होंने ऐसा ही प्रयास तिरुवल्लुवर (तमिल कवि) के साथ भी किया था। लेकिन ये बात तय है कि न तो मैं और न ही तिरुवल्लुवर उनके इस जाल में फंसेंगे।'  

मैं बीजेपी का आदमी नहीं हूं: रजनीकांत

रजनीकांत ने कहा, 'कुछ लोग और मीडिया माहौल बना रहे हैं कि मैं बीजेपी का आदमी हूं। ये सच नहीं है। कोई भी राजनीतिक पार्टी खुश होगी और उसके साथ कोई जुड़ेगा। लेकिन इस पर फैसला मैं लूंगा।' 

बीजेपी की तमिलनाडु इकाई ने हाल ही में तमिल कवि तिरुवल्लुर की परंपरागत सफेद शॉल की जगह भगवा रंग के शॉल में उनकी तस्वीर शेयर की थी, जिसे लेकर राज्य में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था और द्रविड़ पार्टियों ने बीजेपी पर उसके राजनीतिक एजेंडे के तहत कवि तिरुवल्लुर के भी भगवाकरण के प्रयास का आरोप लगाया।

इस मुद्दे पर रजनीकांत ने कहा, तिरुवल्लुर को भगवा शॉल पहनाना बीजेपी का एजेंडा है। मेरे हिसाब से इन सब मुद्दों का अलग मतलब निकाला गया है। ऐसे मुद्दे हैं, जो ज्यादा महत्वपूर्ण हैं और जिनकी चर्चा की जानी चाहिए। मेरे हिसाब से ये मूर्खतापूर्ण भरा मुद्दा है।   

अयोध्या मामले पर पूछे जाने पर रजनीकांत ने कहा, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे शांत रहें और फैसले का सम्मान करें।'  

Web Title: BJP attempts to saffronise me, will not work, Says Rajinikanth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे