कोलकाता में विपक्ष की रैली पर बीजेपी का निशाना, कहा- मोदी जी को रोकने के लिए है पूरा स्वांग

By धीरज पाल | Updated: January 19, 2019 14:09 IST2019-01-19T13:55:11+5:302019-01-19T14:09:35+5:30

उधर, आज तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक विशाल रैली का आवाहन किया है।

BJP Attacks to 'united India' Opposition Rally and Shatrughan Sinha for lok sabha chunav | कोलकाता में विपक्ष की रैली पर बीजेपी का निशाना, कहा- मोदी जी को रोकने के लिए है पूरा स्वांग

कोलकाता में विपक्ष की रैली पर बीजेपी का निशाना, कहा- मोदी जी को रोकने के लिए है पूरा स्वांग

Highlightsबीजेपी ने ममता की रैली को बताया सिद्धांत विहीनराजीव प्रताप रुडी ने बीजेपी के बागी नेताओं पर निशाना साधा

कोलकाता में ममता बनर्जी की अगुवाई में हो रहे करीब 20 बीजेपी विरोधी पार्टियां की रैली को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने हमला बोला है। कोलकाता में हो रहे विपक्ष दलों की रैली को लेकर बीजेपी की ओर से सांसद राजीव प्रताप रुडी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन पीएम मोदा को रोकने के हो रहा है। इसके साथ ही बीजेपी ने इस रैली में शामिल बीजेपी के बागी नेताओं जैसे अरुण शौरी, शत्रुघ्न सिन्हा और यशवंत सिन्हा पर भी हमला बोला है।

विपक्ष दलों की बैठक में शामिल हुए बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधते हुए बीजेपी कहा कि कुछ लोग मौकापरस्त होते हैं और कुछ लोगों की  इच्छाएं बहुत बड़ी है। बीजेपी ने अपने ही पार्टी के नेता शत्रुघ्न सिन्हा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी सिन्हा पर फैसला करेगी पार्टी कि उन्हें पार्टी से निकालना होगा या पार्टी के अंदर रखना होगा। बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के नेता हैं। 


राजीव प्रताप रुडी  ने कहा कि कोलकाता में सिद्धांत विहीन नेताओं की संगोष्ठा हो रही है। उधर आज तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक विशाल रैली का आवाहन किया है। ममता बनर्जी की अगुवाई में करीब 20 बीजेपी विरोधी पार्टियां मंच साझा करेंगी। ममता बनर्जी ने दावा किया है कि 19 जनवरी को आयोजित हो रही विशाल रैली लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए 'ताबूत की कील' साबित होगी और चुनाव में क्षेत्रीय दलों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। 

 

Web Title: BJP Attacks to 'united India' Opposition Rally and Shatrughan Sinha for lok sabha chunav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे