भाजपा ने केजरीवाल के पीएम मोदी की डिग्री पर उठाए सवाल पर कसा तंज, पोस्टर के जरिए कही ये बात

By मनाली रस्तोगी | Updated: April 4, 2023 11:00 IST2023-04-04T10:56:27+5:302023-04-04T11:00:35+5:30

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने दिल्ली कार्यालय के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर पूछे गए सवालों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए पोस्टर लगाए हैं।

BJP Attacks Kejriwal Days After His PM Modi's Degree Perhaps Fake Remark | भाजपा ने केजरीवाल के पीएम मोदी की डिग्री पर उठाए सवाल पर कसा तंज, पोस्टर के जरिए कही ये बात

भाजपा ने केजरीवाल के पीएम मोदी की डिग्री पर उठाए सवाल पर कसा तंज, पोस्टर के जरिए कही ये बात

Highlightsपोस्टर पर लिखा था, "डिग्री तो बहाना है, केजरीवाल को भ्रष्टाचार से नजर हटाना है।"यह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोप के बाद आया है कि शायद 'पीएम मोदी की डिग्री नकली है'।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने दिल्ली कार्यालय के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर पूछे गए सवालों को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए पोस्टर लगाए हैं। पोस्टर पर लिखा था, "डिग्री तो बहाना है, केजरीवाल को भ्रष्टाचार से नजर हटाना है।" यह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आरोप के बाद आया है कि शायद 'पीएम मोदी की डिग्री नकली है'। 

शनिवार को एक मीडिया संबोधन में दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की शिक्षा और पिछले कई कार्यक्रमों के दौरान उनकी कुछ टिप्पणियों के बारे में कई सवाल उठाए थे। गुजरात उच्च न्यायालय ने केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) के सात साल पुराने उस आदेश को शुक्रवार को रद्द कर दिया था, जिसमें गुजरात विश्वविद्यालय को प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री के बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जानकारी उपलब्ध कराने को कहा गया था। अदालत ने केजरीवाल पर 25,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया था।

आम आदमी पार्टी ने साल 2016 में भी इस मुद्दे को उठाया था और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह और तत्कालीन वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इन आरोपों को खारिज करने के लिए संवाददाता सम्मेलन के दौरान मोदी की डिग्री प्रदर्शित की थी और प्रधानमंत्री मोदी को कथित तौर पर बदनाम करने की कोशिश के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री से माफी की मांग की थी।

Web Title: BJP Attacks Kejriwal Days After His PM Modi's Degree Perhaps Fake Remark

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे