Modi 3.0 Update: BJP और सहयोगी दलों के बीच मंत्रालय को लेकर मंथन, TDP को नागरिक उड्डयन!
By आकाश चौरसिया | Updated: June 6, 2024 16:10 IST2024-06-06T15:50:21+5:302024-06-06T16:10:07+5:30
Modi 3.0 Update: भाजपा एन. चंद्रबाबू नायडू के नेतत्व वाली टीडीपी को नागरिक उड्डयन और इस्पात की पेशकश किया, जो वित्त राज्य मंत्री के साथ 5-6 विभाग मांग रही है। इसके साथ 7 सांसदों वाली एकनाथ शिंदे वाली 'शिवसेना' को भारी उद्योग वाले मंत्रालय दिए जा सकते है।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Modi 3.0 Updates: नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 गठन से पहले गठबंधन के साथियों के साथ अब मंत्रालय को लेकर रस्साकशी मची गई है। इस बीच अब खबर सामने आ रही है कि भाजपा गृह, रक्षा, वित्त, विदेश मंत्रालय किसी भी हालत में गठबंधन में शामिल दलों को नहीं देने जा रही है। इसके साथ लोकसभा स्पीकर के पद पर भाजपा अड़ी हुई है, कि वो ये भी अपने खाते में रखेगी। ऐसे में हुए मंथन के बाद खबर सामने आ रही है कि भाजपा (BJP) तेलुगु देशम पार्टी को डिप्टी स्पीकर का पद ऑफर कर सकती है। गौरतलब है कि टीडीपी गठबंधन में शामिल दलों में बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, क्योंकि टीडीपी 22 सीटों जीतने में कामयाब हुई है।
भाजपा एन. चंद्रबाबू नायडू के नेतत्व वाली टीडीपी को नागरिक उड्डयन और इस्पात की पेशकश किया, जो वित्त राज्य मंत्री के साथ 5-6 विभाग मांग रही है। इसके साथ 7 सांसदों वाली एकनाथ शिंदे वाली 'शिवसेना' को भारी उद्योग दिए जा सकते हैं।
दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी सरकार 3.0 के गठन को लेकर खबर आ रही है कि अब शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की जगह 9 जून, 2024 को होने जा रहा है। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से सामने आई है। हालांकि, बुधवार को ये पता चला था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ 8 जून को लेंगे। लेकिन, रिपोर्ट कह रही है कि यह बदलाव ज्योतिषीय परामर्श के बाद किया गया है।
इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि नरेंद्र मोदी अपनी नई कैबिनेट के कई मंत्रियों के साथ 8 जून की शाम को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। भव्य शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एनडीए गठबंधन के प्रमुख नेताओं समेत दुनिया के कई नेताओं के मौजूद रहने की उम्मीद भी जताई गई थी।
ये वैश्विक लीडर्स शपथ ग्रहण का होंगे हिस्सा
बांग्लादेश प्रधानमंत्री शेख हसीना और नेपाल पीएम पुष्प कमल दहल के प्रोग्राम में शामिल होने की खबर पुख्ता हो गई है। दोनों नेताओं ने पहले 18वीं लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के प्रदर्शन के लिए मोदी को बधाई दी थी।