बिटकॉइन के कारोबार में उतरने को तैयार पेटीएम, सरकार से क्रिप्टोकरेंसी को मंजूरी का इंतजार

By विशाल कुमार | Updated: November 4, 2021 16:46 IST2021-11-04T16:43:48+5:302021-11-04T16:46:19+5:30

पेटीएम के मुख्य वित्तीय अधिकारी मधुर देवड़ा ने कहा कि अगर भारत में बिटकॉइन कानूनन प्रतिबंधित नहीं है तो भी कानूनी तौर पर अस्पष्ट है. फिलहाल पेटीएम बिटकॉइन का कारोबार नहीं करेगी लेकिन यदि यह देश में पूरी तरह से कानूनी हो जाता है तो हम पेशकश कर सकते हैं.

bitcoin-india-paytm-crypto government rbi | बिटकॉइन के कारोबार में उतरने को तैयार पेटीएम, सरकार से क्रिप्टोकरेंसी को मंजूरी का इंतजार

बिटकॉइन के कारोबार में उतरने को तैयार पेटीएम, सरकार से क्रिप्टोकरेंसी को मंजूरी का इंतजार

Highlightsपेटीएम ने कहा कि क्रिप्टो करेंसी को लेकर नियम साफ नहीं हैं.भारत में बिटकॉइन कानूनन प्रतिबंधित नहीं है तो भी कानूनी तौर पर अस्पष्ट है.

नई दिल्ली: देश में डिजिटल पेमेंट बाजार की दिग्गज पेटीएमबिटकॉइन का कारोबार शुरू करने की बात कही है. हालांकि, उसका कहना है कि वह ऐसा तभी करेगी जब भारत सरकार क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी अनिश्चितताओं को खत्म करेगी.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, पेटीएम के मुख्य वित्तीय अधिकारी मधुर देवड़ा ने कहा कि क्रिप्टो करेंसी को लेकर नियम साफ नहीं हैं.

उन्होंने कहा कि अगर भारत में बिटकॉइन कानूनन प्रतिबंधित नहीं है तो भी कानूनी तौर पर अस्पष्ट है. फिलहाल पेटीएम बिटकॉइन का कारोबार नहीं करेगी लेकिन यदि यह देश में पूरी तरह से कानूनी हो जाता है तो हम पेशकश कर सकते हैं.

बता दें कि, अदालतों द्वारा मार्च 2020 में प्रतिबंधों को हटाने तक भारतीय रिजर्व बैंक ने क्रिप्टोक्यूरेंसी ट्रेडिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था.

उसके बाद से सरकार जहां क्रिप्टो को कानूनी रूप देने पर विचार कर रही है तो वहीं आरबीआई लगातार इसका विरोध कर रही है.

Web Title: bitcoin-india-paytm-crypto government rbi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे