बर्ड फ्लू: केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से किसी भी अकस्मात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा

By भाषा | Updated: January 7, 2021 23:00 IST2021-01-07T23:00:03+5:302021-01-07T23:00:03+5:30

Bird Flu: Central government asks all states to be prepared for any accidental situation | बर्ड फ्लू: केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से किसी भी अकस्मात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा

बर्ड फ्लू: केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से किसी भी अकस्मात स्थिति के लिए तैयार रहने को कहा

नयी दिल्ली, सात जनवरी केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा कि अभी तक केवल केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है, लेकिन सभी राज्यों को किसी भी अकस्मात स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।

राज्यों से पीपीई किट और अन्य आवश्यक उपकरणों का पर्याप्त भंडार सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्हें जनता के बीच यह जागरूकता फैलाने को भी कहा गया है कि उबालने या पकाने के बाद ही ‘‘पॉल्ट्री’’ उत्पादों का सेवन करना सुरक्षित है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि पशुपालन और डेयरी विभाग के सचिव ने एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के प्रकोप की स्थिति को समझने और इस रोग के प्रसार को नियंत्रित करने तथा इसकी रोकथाम के उपाय सुझाने के लिए के लिए राज्यों के साथ बैठक की।

केरल, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से मुर्गी, कौआ और प्रवासी पक्षियों की असामान्य मौत होने की सूचना मिली है।

बयान में कहा गया है, "अब तक इस बीमारी की पुष्टि केवल चार राज्यों (केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश) में की गई है। केरल के प्रभावित जिलों में संकमित पक्षियों को मारा जा रहा है।"

बैठक में इस बात पर जोर दिया गया कि जल स्रोतों, जीवित पक्षी के बाजारों, चिड़ियाघर, पॉल्ट्री फार्म आदि के आसपास निगरानी बढ़ाने के अलावा पक्षियों के शवों का उचित निपटारा और पॉल्ट्री फार्मों में जैव सुरक्षा को मजबूत करना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

बयान में कहा गया, "राज्यों से एवियन इन्फ्लूएंजा से जुड़ी किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने और पीपीई किट तथा अन्य सहायक उपकरणों के पर्याप्त भंडार सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है।"

इस बीच, निगरानी और बीमारी की जांच के लिए प्रभावित राज्यों--केरल, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश का दौरा करने के लिए दो केंद्रीय टीमों को तैनात किया गया है।

इसके अलावा, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभाग, पशुपालन विभाग और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ बैठक की और तैयारियों का जायजा लिया और प्रभावित क्षेत्रों में गहन निगरानी की सलाह दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bird Flu: Central government asks all states to be prepared for any accidental situation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे