Cyclone Biporjoy: पश्चिमी रेलवे ने तटीय गुजरात की ओर जाने वाली 56 ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: June 13, 2023 09:09 IST2023-06-13T09:02:19+5:302023-06-13T09:09:51+5:30

पश्चिम रेलवे ने 'बिपरजोय' के मद्देनजर गुजरात के तटीय क्षेत्रों की ओर जाने वाली 50 से अधिक ट्रेनों को थोड़े समय के लिए शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया है। जानकारी के अनुसार रेलवे अगले तीन दिनों में कई अन्य ट्रेनों को भी रद्द करने पर विचार कर सकता है।

Biporjoy Cyclone: ​​Western Railway short terminated 56 trains going towards Coastal Gujarat, diverted many trains | Cyclone Biporjoy: पश्चिमी रेलवे ने तटीय गुजरात की ओर जाने वाली 56 ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsपश्चिम रेलवे ने 'बिपरजोय' के मद्देनजर गुजरात जाने वाली 50 से अधिक ट्रेनों को किया शॉर्ट टर्मिनेटरेलवे भावनगर, राजकोट, अहमदाबाद डिवीजन में बहने वाली हवा की रफ्तार की निगरानी कर रहा हैस्टेशन मास्टरों से कहा गया है कि यि हवा 50 किमी प्रति घंटे से अधिक हो तो ट्रेनों को खड़ा कर दिया जाए

मुंबई: चक्रवाती तूफान 'बिपरजोय' के कहर से बचने के लिए पश्चिम रेलवे ने सोमवार को ऐलान किया कि गुजरात के तटीय क्षेत्रों की ओर जाने वाली 50 से अधिक ट्रेनों को थोड़े समय के लिए शॉर्ट टर्मिनेट किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रेलवे अगले तीन दिनों में कई अन्य ट्रेनों को भी रद्द करने पर विचार कर सकता है।

इतना ही नहीं पश्चिम रेलवे ने चक्रवाती 'बिपरजोय' के मद्देनजर आपदा प्रबंधन कक्ष, हेल्प डेस्क और राहत ट्रेनों को तैयार रखने सहित कई अन्य उपाय भी कर रही है। रेलवे की ओर से साझा की गई सूचना के अनुसार भावनगर डिवीजन में पांच स्थानों पर, राजकोट में आठ स्थानों पर और अहमदाबाद डिवीजन में तीन स्थानों पर प्रति घंटे हवा की गति की निगरानी की जा रही है और स्टेशन मास्टरों को निर्देश दिया गया है कि जब हवा का वेग 50 किमी प्रति घंटे से अधिक हो तो ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित करें या उन्हें हवा की रफ्तार सामान्य होने तक यथा स्थान पर रोकें।

मौसम विभाग के अनुसार, 'बिपरजोय' कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास गुरुवार दोपहर को 'अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान' के रूप में पहुंच सकता है, जिसमें हवा की अधिकतम गति 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। इसके साथ रेलवे के बयान में कहा गया है, "तटीय गुजरात में गांधीधाम, वेरावल, ओखा, पोरबंदर जाने वाली 56 ट्रेनों को अहमदाबाद, राजकोट और सुरेंद्रनगर में शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। वहीं 13 जून से 15 जून के बीच लगभग 95 ट्रेनों को रद्द करने का भी प्रस्ताव है।"

इस संबंध में पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सुमित ठाकुर ने कहा, "12 जून से लोवर क्लास के लिए चलने वाली यात्री ट्रेनों की समीक्षा की जा रही है और आवश्यक निर्णय लिए जा रहे हैं। इसके अलावा यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन के मद्देनजर एहतियात के तौर पर कई ट्रेनों को रद्द और शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।"

बताया जा रहा है कि चक्रवात 'बिपरजोय' के गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ क्षेत्रों से टकराने की संभावना है, जिसमें पश्चिम रेलवे के भावनगर, राजकोट और अहमदाबाद मंडल शामिल हैं। रेलवे ने कहा है कि वेरावल-जूनागढ़, पोरबंदर-कनालुस, राजकोट-ओखा और वीरमगाम-गांधीधाम-भुज खंड चक्रवात बिपोर्जॉय के लिए सबसे अधिक संवेदनशील हैं। इस कारण से पश्चिम रेलवे ट्रेनों को लेकर विभिन्न सुरक्षा और सुरक्षा सावधानी बरत रहा है।

पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्रा ने चक्रवात 'बिपरजोय' की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बैठक बुलाई गई और सुरक्षा और एहतियाती उपाय के रूप में ट्रेनों की गति पर प्रतिबंध लगाना और ट्रेनों को रद्द करने सहित विभिन्न ट्रेनों की आवाजाही के बारे में आवश्यक निर्देश दिए गये हैं।

Web Title: Biporjoy Cyclone: ​​Western Railway short terminated 56 trains going towards Coastal Gujarat, diverted many trains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे