बाइक सवारों ने सलमा आगा का बैग छीना, अभिनेत्री ने प्राथमिकी दर्ज होने में देरी का आरोप लगाया

By भाषा | Updated: November 16, 2021 20:31 IST2021-11-16T20:31:10+5:302021-11-16T20:31:10+5:30

Bike riders snatched Salma Agha's bag, actress alleges delay in filing of FIR | बाइक सवारों ने सलमा आगा का बैग छीना, अभिनेत्री ने प्राथमिकी दर्ज होने में देरी का आरोप लगाया

बाइक सवारों ने सलमा आगा का बैग छीना, अभिनेत्री ने प्राथमिकी दर्ज होने में देरी का आरोप लगाया

मुंबई, 16 नवंबर मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने वरिष्ठ अभिनेत्री-गायिका सलमा आगा का हैंडबैग यहां छीन लिया जिसमें दो मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान थे। एक पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारी के अनुसार सलमा आगा (65) ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार को तड़के अपने बंगले से ऑटो-रिक्शा से उपनगरीय वर्सोवा में दवा की एक दुकान जा रही थी। उसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने उनका हैंडबैग छीन लिया और फरार हो गए।

सलमा आगा ने दावा किया कि इस घटना के तुरंत बाद उन्होंने वर्सोवा थाने से संपर्क किया लेकिन कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, "मेरे बैग में दो मोबाइल फोन, कुछ नकदी, चाबियां और अन्य सामान थे। जब मैं शिकायत दर्ज कराने (थाना) पहुंची तो एक अधिकारी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज करने में तीन घंटे लगेंगे। मेरा मामला दर्ज नहीं किया गया था। आज, मैंने मुंबई पुलिस को ट्विटर के माध्यम से (घटना के बारे में) जानकारी दी।’’

आगा ने कहा, ‘‘मोहल्ले में इस तरह की यह पहली घटना नहीं थी। इससे पहले भी इसी तरह के अपराध हो चुके हैं। दोनों आरोपी एक महंगी मोटरसाइकिल पर थे और घटना स्थल के पास एक पुलिस नाकाबंदी भी थी।’’

प्राथमिकी दर्ज करने में देरी के बारे में पूछे जाने पर वर्सोवा थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम उसी दिन (किसी घटना की) प्राथमिकी दर्ज करते हैं, लेकिन अभिनेत्री ने कहा कि उनके पास समय नहीं है और वह बाद में आएंगी। हमने उनसे फिर संपर्क किया लेकिन वह नहीं आईं। उनके थाने आने पर हम प्राथमिकी दर्ज करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bike riders snatched Salma Agha's bag, actress alleges delay in filing of FIR

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे