अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
By भाषा | Updated: May 27, 2021 23:05 IST2021-05-27T23:05:46+5:302021-05-27T23:05:46+5:30

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
जींद, 27 मई हरियाणा के जींद जिले के गांव धनौरी के निकट तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी, जिससे इस हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देकर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। गढ़ी थाना पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
उन्होंने बताया कि मरने वाले की पहचान भारत के रूप की गयी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।