बीजू जनता दलः निर्विरोध 9वीं बार बीजद अध्यक्ष बनेंगे नवीन पटनायक?, बीजू पटनायक की 28वीं पुण्यतिथि पर किया नामांकन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 17, 2025 15:50 IST2025-04-17T15:48:44+5:302025-04-17T15:50:20+5:30

Biju Janata Dal: नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद नवीन पटनायक ने कहा कि 2000 से 2024 तक बीजद सरकार ने ओडिशा में महत्वपूर्ण विकास किया है।

Biju Janata Dal Will Naveen Patnaik become BJD president 9th time unopposed Nomination filed 28th death anniversary Biju Patnaik | बीजू जनता दलः निर्विरोध 9वीं बार बीजद अध्यक्ष बनेंगे नवीन पटनायक?, बीजू पटनायक की 28वीं पुण्यतिथि पर किया नामांकन

file photo

Highlightsपिता के नाम पर ही पार्टी का नाम बीजू जनता दल (बीजद) रखा गया था।ओडिशा को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर पहचान दिलाई है।पिता बीजू पटनायक की 28वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नामांकन पत्र दाखिल किए।

भुवनेश्वरः ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष पद के लिए बृहस्पतिवार को यहां संखा भवन में नामांकन पत्र दाखिल किया। वह पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार हैं। पटनायक 1997 में पार्टी की स्थापना के बाद से लगातार आठ बार बीजद के अध्यक्ष चुने गए हैं। इससे पहले वह फरवरी 2020 में अध्यक्ष निर्वाचित हुए थे। पटनायक ने अपने पिता बीजू पटनायक की 28वीं पुण्यतिथि के अवसर पर नामांकन पत्र दाखिल किए। उनके पिता के नाम पर ही पार्टी का नाम बीजू जनता दल (बीजद) रखा गया था।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पटनायक ने कहा कि 2000 से 2024 तक बीजद सरकार ने ओडिशा में महत्वपूर्ण विकास किया है और राज्य को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर पहचान दिलाई है। भाजपा का सीधे नाम लिए बिना पटनायक ने कहा, “अब कुछ लोग हमारे महान सपूतों के योगदान और बलिदान को कमतर आंकने का जानबूझकर प्रयास कर रहे हैं। इतिहास को बदलने का भी प्रयास किया जा रहा है। लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि इतिहास को किसी की इच्छा से नहीं बदला जा सकता।”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा, “हम बीजू पटनायक का बहुत सम्मान करते हैं। हमने उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पटनायक की टिप्पणी राजनीति से प्रेरित है और पांच बार के पूर्व मुख्यमंत्री से ऐसी उम्मीद नहीं थी।”

Web Title: Biju Janata Dal Will Naveen Patnaik become BJD president 9th time unopposed Nomination filed 28th death anniversary Biju Patnaik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे