Biju Janata Dal changes: लोकसभा और विधानसभा चुनाव में करारी हार, बीजद अध्यक्ष पटनायक ने किया बदलाव, प्रवक्ता पैनल की नियुक्ति, 14 नेताओं की लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 8, 2024 12:33 IST2024-07-08T12:31:11+5:302024-07-08T12:33:04+5:30

Biju Janata Dal changes: बीजद के वरिष्ठ नेता संतृप्त मिश्रा को पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक का राजनीतिक सचिव भी नियुक्त किया गया है।

Biju Janata Dal changes BJD President Naveen Patnaik new panel spokespersons appointed Massive defeat Lok Sabha and Assembly elections | Biju Janata Dal changes: लोकसभा और विधानसभा चुनाव में करारी हार, बीजद अध्यक्ष पटनायक ने किया बदलाव, प्रवक्ता पैनल की नियुक्ति, 14 नेताओं की लिस्ट

file photo

Highlightsप्रदेश प्रवक्ताओं के रूप में भी 14 नेताओं की नियुक्ति की है। प्रताप जेना को राज्य का मीडिया संयोजक नियुक्त किया गया है।स्वयं प्रकाश महापात्रा सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किए गए हैं।

Biju Janata Dal changes: बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष नवीन पटनायक ने ओडिशा में हाल में संपन्न लोकसभा और विधानसभा चुनाव में पार्टी के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पार्टी प्रवक्ताओं के नए पैनल की नियुक्ति की है। पटनायक ने संतृप्त मिश्रा, कलिकेश नारायण सिंह देव, अमर पटनायक, सस्मित पात्रा और प्रदीप कुमार माझी को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। पटनायक ने रविवार को कहा, ‘‘...नए राज्य स्तरीय पदाधिकारी भी जल्द ही नियुक्त किए जाएंगे।’’ बीजद के वरिष्ठ नेता संतृप्त मिश्रा को पार्टी अध्यक्ष नवीन पटनायक का राजनीतिक सचिव भी नियुक्त किया गया है।

बीजद ने अपने प्रदेश प्रवक्ताओं के रूप में भी 14 नेताओं की नियुक्ति की है। वरिष्ठ नेता प्रताप जेना को राज्य का मीडिया संयोजक नियुक्त किया गया है जबकि स्वयं प्रकाश महापात्रा सोशल मीडिया संयोजक नियुक्त किए गए हैं। पार्टी नेता लेलिन मोहंती और प्रियब्रत माझी को मीडिया समन्वयक नियुक्त किया गया है। राज्य में इस साल हुए विधानसभा चुनाव में 24 साल तक शासन करने वाली बीजद ने 147 सदस्यीय विधानसभा में 51 सीट जीती और वह ओडिशा में एक भी लोकसभा सीट नहीं जीत पायी।

Web Title: Biju Janata Dal changes BJD President Naveen Patnaik new panel spokespersons appointed Massive defeat Lok Sabha and Assembly elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे