चिड़िया उड़ाओ अभियान में जुटे बिहार के वन मंत्री तेज प्रताप यादव, हजारों पक्षियों को पिंजरे से कराया आजाद

By एस पी सिन्हा | Updated: September 18, 2022 17:24 IST2022-09-18T17:24:00+5:302022-09-18T17:24:00+5:30

तेज प्रताप पिछले चार दिनों से चिड़िया उड़ाओ अभियान में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पटना के कुर्जी, फुलवारी, अनिशाबाद, चितकोहरा सहित कई इलाकों में अभियान चलाकर करीब 2 हजार से अधिक अलग-अलग प्रजातियों के पक्षियों को पिंजरे से मुक्त करवाया।

Bihar's Forest Minister Tej Pratap is involved in the campaign to fly the bird, got thousands of birds freed from the cage | चिड़िया उड़ाओ अभियान में जुटे बिहार के वन मंत्री तेज प्रताप यादव, हजारों पक्षियों को पिंजरे से कराया आजाद

चिड़िया उड़ाओ अभियान में जुटे बिहार के वन मंत्री तेज प्रताप यादव, हजारों पक्षियों को पिंजरे से कराया आजाद

Highlightsपिछले चार दिनों से चिड़िया उड़ाओ अभियान में जुटे हुए हैं तेज प्रताप यादवइस अभियान के तहत दुकानदारों को हुआ करीब 1.20 लाख रुपये का नुकसान इससे पहले उन्होंने जनता से की थी पशु-पक्षी को कैद ना करने की अपील

पटना: बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव इन दिनों चिड़िया उड़ाने की मुहिम में जुटे हुए हैं। उन्होंने अभियान चलाकर दुकानों में बिक्री के लिए रखे गए 2 हजार से अधिक अलग-अलग प्रजातियों के पक्षियों को पिंजरे से मुक्त करवाया है।

उनकी इस कार्रवाई से दुकानदार काफी नाराज हैं। दुकानदारों का कहना है कि हम जो पक्षी बेच रहे वह कोई गैर कानूनी नहीं था। फिर भी उनकी टीम पिंजरे के साथ लेकर चली गई। इससे हमारा काफी नुकसान हुआ है।

उल्लेखनीय है तेज प्रताप पिछले चार दिनों से चिड़िया उड़ाओ अभियान में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में उन्होंने पटना के कुर्जी, फुलवारी, अनिशाबाद, चितकोहरा सहित कई इलाकों में अभियान चलाकर करीब 2 हजार से अधिक अलग-अलग प्रजातियों के पक्षियों को पिंजरे से मुक्त करवाया।

दुकानदारों के अनुसार कुल मिलाकर करीब 1.20 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं, एक एक्यूरियम शॉप के दुकानदार का कहना है कि उसके पास करीब 16 से 18 कछुए थे। दुकानदार ने कहा कि उनकी टीम छापेमारी के दौरान सभी कछुए को लेकर चली गई।

एक कछुआ करीब 800 रुपए से 1000 रुपए तक का था। हमारा इससे करीब 15 से 20 हजार का नुकसान हो गया है। हम जैसे छोटे दुकानदार को क्यों पकड़ा जाता है।

बता दें कि तेज प्रताप का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पेट शॉप में अवैध तरीके से कैद किए गए पक्षियों को आजाद करवाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो को देख लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे हैं।

इस मुद्दे तेज प्रताप ने कुछ दिन पहले ही जनता से अपील कर चुके हैं कि पशु-पक्षी को कैद ना करें। जो भी लोग ऐसा करते हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने कहा है कि क्या आप कभी पिंजरे में कैद होना चाहते हैं? उनका कहना है कि कोई भी पिंजरे में कैद नहीं होना चाहता है। इसलिए मैंने कई पक्षियों को आजाद करवाया है।

Web Title: Bihar's Forest Minister Tej Pratap is involved in the campaign to fly the bird, got thousands of birds freed from the cage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे