महिला का दावा-सपने में आते थे पति, इसलिए हो गई गर्भवती, सच सामने लाने के लिए माथापच्ची कर रही है पुलिस
By एस पी सिन्हा | Updated: October 22, 2019 20:54 IST2019-10-22T20:54:07+5:302019-10-22T20:54:07+5:30
बाद में जब महिला के मोबाइल की जांच की गई तो पता चला कि उसमें एक लड़के का नंबर था. बताया जा रहा है कि उसी लड़के से महिला के अवैध संबंध थे और उसके गर्भ में पल रहा बच्चा भी उसी लड़के का है.

शादी शुदा महिला के गर्भवती होने पर बवाल मचा है.
बिहार के भागलपुर के डीआईजी विकास वैभव इन दिनों एक अजीबोगरीब मामले में उलझे हुए हैं. दरअसल, उनके सामने एक मामला सामने आया है, जिसमें महिला ने यह दावा किया है कि 'सपने में आते थे पति, इसलिए गर्भवती हो गई'. भागलपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक शादी शुदा महिला के गर्भवती होने पर बवाल मचा है. जो महिला गर्भवती हुई है उसकी शादी पांच साल पहले हुई थी. उसकी दो साल की लड़की भी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला भागलपुर जोन के डीआईजी विकास वैभव से मिली और उनको बताया कि उसका भाई पिछले सात महीने से कोलकाता में रह रहा था और इधर उसकी भाभी गर्भवती हो गई. आखिर कैसे? महिला ने डीआईजी विकास वैभव से अपनी भाभी के पेट में पल रहे बच्चे के डीएनए जांच की मांग की है. महिला के मुताबिक उसके भाई की शादी पांच वर्ष पूर्व हुई थी. शादी के बाद भाई को दो साल की एक बेटी है. भाई के बाहर रहने पर उसकी पत्नी मायके में ही रहती थी. महिला ने कहा कि उसका भाई पिछले सात महीने से कमाने के लिए कोलकाता गया हुआ था, लेकिन मुहर्रम में जब वह घर आया तो उसे पता चला कि पत्नी तीन माह की गर्भवती है.
डीआइजी ने इस मामले में जगदीशपुर थानेदार को विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया है. वहीं, मामला उजागर होने के बाद जब उसके भाई ने अपने ससुराल में पत्नी की करतूत बताई तो वे लोग भाई को ही धमकाने लगे. उन लोगों ने उसे केस में फंसाने की धमकी दी. महिला का आरोप है कि भाई की पत्नी अपने साथ निकाहनामा, जमीन के कागजात समेत कुछ अन्य कीमती की चोरी कर ली है. उन लोगों ने धमकी दी कि यदि भाई के पत्नी को नहीं रखोगी तो जान से हाथ धोना पडेगा. उन लोगों ने दिनदहाडे काट डालने की धमकी दी.
इधर, जब घरवाले महिला को रखने को तैयार नहीं हुए, तो गांव में पंचायत बिठाई गई. वहां पर महिला ने कहा बच्चा उसके पति का ही है. सपने में उसके पति आते थे और यही वजह है कि गर्भ ठहर गया. यह सुनकर सब हैरान रह गए. हालांकि बाद में जब महिला के मोबाइल की जांच की गई तो पता चला कि उसमें एक लड़के का नंबर था. बताया जा रहा है कि उसी लड़के से महिला के अवैध संबंध थे और उसके गर्भ में पल रहा बच्चा भी उसी लड़के का है. वहीं, डॉक्टरों ने जब जांच की तो मालूम चला कि बच्चा तीन महीने में 12 दिन कम है. बाद में पति भी बुरी तरह भड़क गया और पत्नी से सवाल करना शुरू कर दिया कि ये बच्चा किसका है. इस पर महिला ने कोई जवाब नहीं दिया. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है. लेकिन सपने में गर्भवती होने के उस महिला के दावे के बाद यह चर्चा का विषय बन गया है.