बिहार: अवैध संबंध के लिए पत्नी ने खुद को बनाया विधवा, पति को ईंट से कूच-कूचकर मार डाला, भाई ने लगाया आरोप
By एस पी सिन्हा | Updated: November 8, 2020 22:09 IST2020-11-08T19:42:19+5:302020-11-08T22:09:49+5:30
आरोप है कि इस घटना में पत्नी और दो बेटी के अलावे उसके शागिर्द का भी साथ है. ग्रामीण तथा संजय पटेल के भाई अजय कुमार महतो का कहना है कि शाम में किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ

बिहार: अवैध संबंध के लिए पत्नी ने खुद को बनाया विधवा, पति को ईंट से कूच-कूचकर मार डाला, भाई ने लगाया आरोप
पटना: बिहार के लखीसराय जिले के मेदनी चौकी थाना क्षेत्र के किरणपुर गांव में एक बहुत ही दुखद मामला सामने आया है, जहां अवैध संबंध के लिए पत्नी ने खुद को विधवा बनाया, इसके लिए उसने अपने पति को ईंट से कूच-कूचकर मार डाला. 40 वर्षीय संजय पटेल की हत्या कर घर के दरवाजे से थोड़ी दूर आंगन में शव पड़ा मिला. मृतक की बहन और भाइयों ने भाभी के किसी युवक से अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए इसके चलते ही भाई की हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं मृतक की पत्नी ने अज्ञात लोगों के द्वारा हत्या किए जाने की बात कही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शव को देखकर लग रहा है कि घर के अंदर ईंट-पत्थर से उसके सिर और चेहरे पर वार कर उसकी हत्या की गई है. मृतक का बायां कान कटा है, कटा हुआ हिस्सा घटनास्थल से गायब है. मृतक की बहन ने पत्नी व दो बेटियों पर हत्या का आरोप लगाया है. आरोप है कि इस घटना में पत्नी और दो बेटी के अलावे उसके शागिर्द का भी साथ है. ग्रामीण तथा संजय पटेल के भाई अजय कुमार महतो का कहना है कि शाम में किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ. इसके बाद भाई को भाभी और भतीजी द्वारा पीटने की आवाजें आ रही थी. जिसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी. पुलिस भी पहुंची, लेकिन घर के अंदर मेरे भाई किस हालात में हैं, उन्हें देखना पुलिस ने उचित नहीं समझा. दिव्यांग भाई अजय ने बताया कि मैं शरीर से लाचार था, इसलिए अपने भाई बचाव कैसे करने जाता. मुझे लगता है भाई की हत्या शनिवार की रात में उनकी पत्नी रिंकी देवी और बेटी गुंजन कुमारी और अंजलि कुमारी ने किसी अन्य के साथ मिलकर ईंट पत्थर से पीट-पीटकर कर दी है. एक सप्ताह पहले मेरे भाई के साथ उनके मुंगेर के धरहरा निवासी दामाद रणवीर कुमार ने बुरी तरह मारपीट की थी. पटेल की बहन व भाई का आरोप है कि महिला का अवैध संबंध पडोस के गांव के शराबी के साथ था, उसी में से किसी के सहयोग से हत्या कर लाश को दरवाजे पर ठिकाना लगा दिया गया.
वहीं, मृतक की पत्नी और पुत्री की माने तो शराब पीकर किसी से भी उलझ जाते थे. इसी वजह से किसी ने उसको मारकर यहां फेंक दिया और मुझे फंसाया जा रहा है. इसपर ग्रामीणों का कहना है कि संजय शराब का आदी जरूर था, परंतु फिजुल में किसी झगडा करना उनकी आदत नहीं थी. मृतक का छोटा भाई अजीत कुमार रेलवे में नौकरी करता है, उसका कहना है कि भाभी अपने प्रेमी के बहकावे में आकर मेरे भाई पर पहले भी झूठा मुकदमा कर चुकी है. भाई को शराब की लत थी, जिसको लेकर भाभी ने भैया को कई बार जेल भी भिजवाया था, ताकि वह उनकी अनुपस्थिति में दूसरे के साथ रहे. जेल जाने के बाद उनकी अनुपस्थिति में झपानी गांव का एक युवक बराबर आता था. इसका विरोध करने पर भाभी ने भाई के साथ मुझपर भी झूठा मुकदमा महिला थाना लखीसराय में दर्ज करा चुकी है. इस मामले में एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि एफएसल टीम को सूचना दी गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया चल रही है. जो भी दोषी होंगे, गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.