Bihar voter verification: कहां गए 42 लाख मतदाता?, अपने पते पर नहीं मिले, निर्वाचन आयोग ने कहा-7.50 लाख से अधिक मतदाता कई जगह कराएं हैं पंजीकरण
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 20, 2025 11:37 IST2025-07-20T11:34:11+5:302025-07-20T11:37:35+5:30
Bihar voter verification: निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह अपने बूथ स्तर के अधिकारियों और राजनीतिक दलों के बूथ स्तर के एजेंट के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है।

सांकेतिक फोटो
Bihar voter verification: निर्वाचन आयोग ने शनिवार को कहा कि बिहार में लगभग 42 लाख मतदाता अपने पते पर नहीं मिले, जबकि 7.50 लाख से अधिक मतदाताओं ने कई स्थानों पर अपना पंजीकरण कराया हुआ है। राज्य की मतदाता सूची के जारी विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान, लगभग 7.90 करोड़ मतदाताओं में से 95.92 प्रतिशत मतदाताओं को शामिल किया गया है, तथा इस कार्य के लिए अभी छह दिन और शेष हैं। निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह अपने बूथ स्तर के अधिकारियों और राजनीतिक दलों के बूथ स्तर के एजेंट के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक पहुंचने का प्रयास कर रहा है।
यह सुनिश्चित किया जा सके कि अगस्त में प्रकाशित होने वाली मसौदा मतदाता सूची से कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए। गणना फॉर्म भरने के लिए छह दिन शेष रहने के बीच निर्वाचन आयोग ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के प्रयास किए जा रहे हैं कि शेष लगभग 32 लाख मतदाताओं को मसौदा सूची में जोड़ा जाए।