Bihar UP Jharkhand Lightning Strike: 3 दिन में 108 लोगों की मौत?, आंधी, बारिश और बिजली से बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में तबाही, देखें भयावह मंजर

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 11, 2025 11:52 IST2025-04-11T11:51:39+5:302025-04-11T11:52:50+5:30

Bihar UP Jharkhand Lightning Strike: बिहार मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, नालंदा में 18 लोगों की मौत हुई।

Bihar UP Jharkhand Lightning Strike live 108 people dead in 3 days Storm, rain lightning wreak havoc see horrifying scene | Bihar UP Jharkhand Lightning Strike: 3 दिन में 108 लोगों की मौत?, आंधी, बारिश और बिजली से बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में तबाही, देखें भयावह मंजर

file photo

Highlightsउत्तर प्रदेश में 22 और झारखंड में 3 लोगों की मौत हो गई है। बिजली गिरने से जानमाल के नुकसान की दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं।देश के 20 राज्यों में अचानक बदले मौसम ने तबाही मचा दी है।

Bihar UP Jharkhand Lightning Strike: देश में मौसम मिजाज तेजी से बदल रहा है। कई राज्य में आफत की गर्मी पड़ रही है और कई राज्य में बारिश भी पड़ रही है। बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड में बिन बारिश के कारण आफत आन पड़ी है। बिहार के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चपेट में आने से 3 दिन में 83 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। देश के 20 राज्यों में अचानक बदले मौसम ने तबाही मचा दी है। उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार में आंधी, बारिश और बिजली गिरने से जानमाल के नुकसान की दर्दनाक तस्वीरें सामने आई हैं। उत्तर प्रदेश में 22 और झारखंड में 3 लोगों की मौत हो गई है। बिहार मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी बयान के अनुसार, नालंदा में 18 लोगों की मौत हुई।

 

 

बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन घटनाओं में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने हालांकि दावा किया कि इन घटनाओं में 50 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बिहार में आंधी, तूफान, बारिश, वज्रपात, वृक्ष व दीवार गिरने की विभिन्न घटनाओं में 50 से अधिक दुखद मौतों से मर्माहत हूं। सभी मृतकों के प्रति गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर आपदा से प्रभावित परिवारों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें।’’ उन्होंने बिहार सरकार से मांग की कि वह सभी पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दे।

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि होने, आंधी आने और बिजली गिरने की घटना से फिरोजाबाद, सिद्धार्थ नगर, सीतापुर, संतकबीर नगर और अमेठी में 22 लोगों की मौत हो गई। मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों को प्रभावित इलाकों का दौरा करने और प्रभावित लोगों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

Web Title: Bihar UP Jharkhand Lightning Strike live 108 people dead in 3 days Storm, rain lightning wreak havoc see horrifying scene

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे