बिहारः सोनपुर में बैंक लूट की घटना में दो पुलिसवालों की गोली मारकर हत्या, केंद्रीय मंत्री गिरिराज  सीएम नीतीश को दी सलाह, योगी सरकार से सीखें

By एस पी सिन्हा | Updated: April 13, 2023 18:18 IST2023-04-13T18:17:07+5:302023-04-13T18:18:42+5:30

उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को उमेश पाल मर्डर केस में गैंगस्टर अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद को मार गिराया।

Bihar Two policemen shot dead bank robbery incident in Sonpur Union Minister Giriraj Singh advised CM Nitish Kumar learn from Yogi government | बिहारः सोनपुर में बैंक लूट की घटना में दो पुलिसवालों की गोली मारकर हत्या, केंद्रीय मंत्री गिरिराज  सीएम नीतीश को दी सलाह, योगी सरकार से सीखें

महागठबंधन सरकार पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है।

Highlightsउत्तर प्रदेश कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा तेज हो गई है।उत्तर प्रदेश में योगी मॉडल के कारण वहां शांति है।झारखंड और पश्चिम बंगाल में अपराधियों पर नियंत्रण नहीं है।

पटनाः बिहार में बेखौफ अपराधियों में पुलिस का खौफ बिल्कुल समाप्त हो गया है। यही कारण है कि अपराधी आए दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में नहीं हिचक रहे हैं। गुरुवार को सारण जिले के सोनपुर में बैंक लूट की एक घटना में दो पुलिसवालों की गोली मारकर हत्या कर दी गई और लाखों नकदी लेकर लुटेरे फरार हो गए।

 

इसतरह से राज्य में बढ़ते अपराध की घटनाओं के बीच सत्ताधारी महागठबंधन सरकार पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से सीखना चाहिए कि कैसे कानून व्यवस्था को सुधारा जाता है। उन्होंने कहा कि अगर कानून व्यवस्था देखनी हो या फिर नागरिकों की सुरक्षा तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी से सीख लेनी चाहिए।

दरअसल, उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने गुरुवार को उमेश पाल मर्डर केस में गैंगस्टर अतीक के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद को मार गिराया। इसके बाद उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है।

असद अहमद के एनकाउंटर पर पटना में गिरिराज सिंह ने कहा कि ''कानून व्यवस्था को अगर देखना हो और सामान्य नागरिक कैसे अपने को सुरक्षित महसूस करता है यह देखना हो, तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए।''

वहीं, बिहार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में हुई सांप्रदायिक हिंसा पर भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी मॉडल के कारण वहां शांति है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शासन में दंगाइयों और अपराधियों को नियंत्रित किया है। झारखंड और पश्चिम बंगाल में अपराधियों पर नियंत्रण नहीं है। बिहार में तो बिल्कुल भी अंकुश नहीं है। मुख्यमंत्रियों को सीएम योगी से सीखना चाहिए।

Web Title: Bihar Two policemen shot dead bank robbery incident in Sonpur Union Minister Giriraj Singh advised CM Nitish Kumar learn from Yogi government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे