बिहार: सत्तासीन चाचा-भतीजा मीडिया पर साध रहे हैं निशाना, कहा- 'गोदी मीडिया उनकी खबरों को नहीं देती है जगह'

By एस पी सिन्हा | Published: November 3, 2023 02:40 PM2023-11-03T14:40:18+5:302023-11-03T14:53:20+5:30

बिहार में भाजपा की खबरों को जगह मिलने के कारण चाचा और भतीजा अर्थात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मीडिया पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं।

Bihar: The ruling uncle and nephew are targeting the media, saying - 'Godi media does not give space to their news' | बिहार: सत्तासीन चाचा-भतीजा मीडिया पर साध रहे हैं निशाना, कहा- 'गोदी मीडिया उनकी खबरों को नहीं देती है जगह'

फाइल फोटो

Highlightsबिहार में भाजपा की खबरों को जगह मिलने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी हुए नाराजयही कारण है कि नीतीश और तेजस्वी मीडिया के खिलाफ हमलावर रुख अपनाए हुए हैंनीतीश औऱ तेजस्वी का आरोप है कि मीडिया केंद्र सरकार के इशारे पर काम कर रहा है

पटना:बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से विपक्षी दल भाजपा हमलावर बनी हुई है। भाजपा की खबरों को जगह मिलने के कारण चाचा और भतीजा अर्थात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मीडिया पर हमलावर रुख अपनाए हुए हैं।

चाचा और भतीजा के द्वारा मीडिया घरानों पर केंद्र की मोदी सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में बिहार के नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के बाद मीडिया कवरेज को लेकर तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए मीडिया पर निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि चुनाव में गोदी मीडिया पूछता था कि बिहार में कहां से लाखों नौकरियां देंगे? कहां से बजट आएगा? कल बिहार सरकार ने रिकॉर्ड बनाते हुए एक दिन में, एक विभाग में एक साथ 𝟏,𝟐𝟎,𝟑𝟑𝟔 नौकरियां दी, लेकिन उसी गोदी मीडिया में एक भी सकारात्मक डिबेट और खबर नहीं। यहीं अगर हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, आईटी, सीबीआई और ईडी होता तो ये लोग स्टूडियो में उछल-उछल शोर मचा कूदते। गोदी मीडिया युवाओं, बेरोजगारों, महिलाओं, छात्रों, किसानों एवं शिक्षा, वैज्ञानिक चेतना, शांति, अमन-चैन, आपसी सौहार्द और समता का धुर विरोधी है इसलिए उसे देश हित व समाजहित में देखना, सुनना और पढ़ना बंद कर देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मीडिया पर लगातार सवाल उठा रहे हैं। लगभग हरेक कार्यक्रम में वे कहते हैं कि 2024 में जब मोदी सरकार को इंडिया गठबंधन हराकर सत्ता मे आएगी तो मीडिया को भी सरकार के चंगुल से मुक्त किया जाएगा।

उन्होंने स्थानीय मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोग तो ठीक काम करते हैं, पर आपका भेजा हुआ न्यूज़ ही ऊपर वाला न तो छापता है और न ही दिखाता है। राज्य सरकार के अच्छे काम को नहीं दिखाया जाता है और निगेटिव खबरे ज्यादा चलाई जाती है।

Web Title: Bihar: The ruling uncle and nephew are targeting the media, saying - 'Godi media does not give space to their news'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे