BJP के आरोपों का बिहार प्रशासन ने किया खंडन, कहा-'भारत बंद' से नहीं गई बच्ची की जान 

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 10, 2018 14:50 IST2018-09-10T13:38:53+5:302018-09-10T14:50:31+5:30

कानून मंत्री  रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इस प्रदर्शन के चलतेज जहानाबाद में एक बच्ची की मौत हो गई। उसके लिए कौन जिम्मेदार है?

Bihar: The death of the child is not related to bandh or traffic jam says SDO Jehanabad | BJP के आरोपों का बिहार प्रशासन ने किया खंडन, कहा-'भारत बंद' से नहीं गई बच्ची की जान 

BJP के आरोपों का बिहार प्रशासन ने किया खंडन, कहा-'भारत बंद' से नहीं गई बच्ची की जान 

पटना, 10 सितंबरः देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को 'भारत बंद' बुलाया। इस दौरान कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने आगजनी व तोड़फोड़ की है। वहीं, पार्टी ने 'भारत बंद' को शांतिपूर्ण बताया है। इधर, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया है कि प्रदर्शन के चलते बिहार के जहानाबाद में एक बच्ची की जाम में फंसने की वजह से मौत हो गई। हालांकि उनके आरोपों का खंडन बिहार प्रशासन किया है। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, परितोष कुमार का कहना है कि जिस बच्ची की मौत हुई है उसका 'भारत बंद' से कोई संबंध नहीं है। बच्ची के परिजन घर से खुद देरी से निकले थे।



इससे पहले कानून मंत्री  रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इस प्रदर्शन के चलतेज जहानाबाद में एक बच्ची की मौत हो गई। उसके लिए कौन जिम्मेदार है? विरोध तक ठीक है, लेकिन जो पेट्रोल पंप और सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है, उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा? 

उन्होंने कहा कि बिहार के जहानाबाद में एम्बुलेंस समय रहते हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाई जिसके कारण 2 साल की बच्ची की दुखद मौत हो गयी, राहुल गांधी जवाब दें कि इसका जिम्मेदार कौन है? 'भारत बंद' के नाम पर पेट्रोल पम्पों में आग लगाईं जा रही है बसों और गाड़ियों को तोड़ा जा रहा है, कांग्रेस पार्टी जवाब दे कि देश में हो रही इन हिंसाओं का जिम्मेदार कौन है? 

आपको बता दें, कांग्रेस के 'भारत बंद' का एनसीपी प्रमुख शरद पवार, द्रमुक प्रमुख एम के स्टालिन और वामपंथी नेताओं ने खुला समर्थन किया है। हांलांकि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने इस बंद को सम‌र्थन तो दिया है, लेकिन इसमें हिस्सा लेने से इनकारा किया। कांग्रेस का कहना है कि कई चैंबर ऑफ कॉमर्स और कारोबारी संगठनों के अलावा 21 विपक्षी दल ने इस भारत बंद का समर्थन किया है। 

English summary :
Bihar Bharat Bandh Live Updates From Bihar: protest against the hike of petrol and diesel price in the country, the Congress called 'India Bandh' on Monday. During this bharat bandh, protesters attacked and demolished in many places. At the same time, the party has described 'Bharat bandh' as peaceful.


Web Title: Bihar: The death of the child is not related to bandh or traffic jam says SDO Jehanabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे