Bihar: तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ाई अपनी सक्रियता, 5 जनवरी से निकलेंगे यात्रा पर

By एस पी सिन्हा | Updated: January 3, 2025 16:56 IST2025-01-03T16:55:21+5:302025-01-03T16:56:40+5:30

5 जनवरी से तेजस्वी यादव फिर से यात्रा पर निकलेंगे। इसको लेकर राजद के तरफ से सूचना पत्र जारी कर दिया है। तेजस्वी यादव इस यात्रा के छठे चरण की शुरुआत पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से करेंगे। राजद की ओर से बताया गया कि यह कार्यक्रम 5 जनवरी से 13 जनवरी तक चलेगा।

Bihar: Tejashwi Yadav increased his activity regarding the assembly elections, to start the tour from January 5 | Bihar: तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ाई अपनी सक्रियता, 5 जनवरी से निकलेंगे यात्रा पर

Bihar: तेजस्वी यादव ने विधानसभा चुनाव को लेकर बढ़ाई अपनी सक्रियता, 5 जनवरी से निकलेंगे यात्रा पर

Highlights5 जनवरी से तेजस्वी यादव फिर से यात्रा पर निकलेंगेइसको लेकर राजद के तरफ से सूचना पत्र जारी किया गयायह कार्यक्रम 5 जनवरी से 13 जनवरी तक चलेगा

पटना: इस साल के अंत तक होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने अभी से ही कमर कस ली है। उन्होंने अभी से ही चुनावी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी क्रम में 5 जनवरी से तेजस्वी यादव फिर से यात्रा पर निकलेंगे। इसको लेकर राजद के तरफ से सूचना पत्र जारी कर दिया है। तेजस्वी यादव इस यात्रा के छठे चरण की शुरुआत पूर्वी चंपारण के मोतिहारी से करेंगे। राजद की ओर से बताया गया कि यह कार्यक्रम 5 जनवरी से 13 जनवरी तक चलेगा।

तेजस्वी विभिन्न जिलों में जाएंगे और वहां स्थानीय कार्यकर्ताओं संग पार्टी से जुड़ी गतिविधियों को लेकर विस्तृत चर्चा करेंगे। इस दौरान उनका कार्यक्रम संगठन जिला मधुबन में भी होगा। वहीं 7 जनवरी को तेजस्वी कैमूर जाएंगे, जबकि 8 जनवरी को बक्सर का दौरा करेंगे। उसके बाद 11 जनवरी को वे पुलिस जिला बगहा में रहेंगे। फिर 12 जनवरी को पश्चिम चंपारण के बेतिया और 13 जनवरी को गोपालगंज में यात्रा करेंगे। 

बता दें कि राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव द्वारा तेजस्वी यादव के कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के छठे चरण का पूरा ब्यौरा जारी किया गया है। दरअसल, तेजस्वी यादव इसके पहले भी राज्य के कई जिलों का दौरा कर चुके हैं। इसमें जिला स्तर पर राजद के कार्यकर्ताओं के साथ उनके गृह जिला में जाकर बातचीत करते हैं। विधानसभा चुनाव 2025 को राजद खुद को हर मुकाम पर खुद को मजबूत करने में लगी हुई है।

Web Title: Bihar: Tejashwi Yadav increased his activity regarding the assembly elections, to start the tour from January 5

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे