Bihar: जदयू सांसद अजय मंडल के द्वारा पत्रकारों की पिटाई पर तेजस्वी यादव ने घेरा सरकार को, कहा- पता चलता है कि शासन कैसे चल रहा है

By एस पी सिन्हा | Updated: January 30, 2025 19:29 IST2025-01-30T19:28:58+5:302025-01-30T19:29:10+5:30

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर बिहार में राजद की सरकार होती और इस तरह की घटना घटती तो अब तक नेशनल मीडिया में यह मामला छा गया होता। हर तरफ से हमारे ऊपर सवाल किये जाते। लेकिन आज कोई कुछ नहीं बोल रहा है। 

Bihar: Tejashwi Yadav cornered the government over JDU MP Ajay Mandal's beating of journalists | Bihar: जदयू सांसद अजय मंडल के द्वारा पत्रकारों की पिटाई पर तेजस्वी यादव ने घेरा सरकार को, कहा- पता चलता है कि शासन कैसे चल रहा है

Bihar: जदयू सांसद अजय मंडल के द्वारा पत्रकारों की पिटाई पर तेजस्वी यादव ने घेरा सरकार को, कहा- पता चलता है कि शासन कैसे चल रहा है

पटना: बिहार के भागलपुर में जदयू सांसद अजय मंडल के द्वारा पत्रकारों की पिटाई पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस घटना से पता चलता है कि वर्तमान में पदाधिकारी कैसे काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर बिहार में राजद की सरकार होती और इस तरह की घटना घटती तो अब तक नेशनल मीडिया में यह मामला छा गया होता। हर तरफ से हमारे ऊपर सवाल किये जाते। लेकिन आज कोई कुछ नहीं बोल रहा है। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनते ही माई-बहिन सम्मान योजना के तहत एक माह के भीतर ढ़ाई हजार रुपये महिलाओं को दिया जायेगा। 200 यूनिट बिजली फ्री दी जायेगी क्योंकि पूरे देश स्तर पर बिहार में बिजली सबसे महंगी और स्मार्ट मीटर से यहां के शहरी व ग्रामीण लोग परेशान है। उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 1500 रुपये दिया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार सबसे गरीब राज्य है़ महंगाई व बेरोजगारी से लोग पलायन कर रहे हैं। हमारी सरकार बनी तो नौकरियों की भरमार होगी। तेजस्वी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान महिलाओं से भी बातचीत की जा रही है। सबसे अधिक महंगाई की मार वहीं झेल रही है. सभी चीजें महंगी हो गई है। घर चलाना मुश्किल हो गया है। 

अपने 17 महीने की सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए उन्होंने कहा कि जो कहा कि पांच लाख नौकरी दी। हमारे सरकार में कोई पेपर लीक नहीं हुआ। अब मैट्रिक से लेकर बीपीएससी तक की परीक्षा में पेपर लीक हो रहा है। हमारे रहते जाति आधारित गणना कराई गई। आरक्षण की सीमा 65 प्रतिशत किया गया। डबल इंजन की सरकार में एक इंजन भ्रष्टाचार में है तो दूसरा अपराध में लगा हुआ है। 

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार से केंद्र में कई मंत्री हैं, लेकिन बजट में उनके विभाग को भी बिहार के लिये कुछ भी नहीं मिलता है। केंद्र में भाजपा की 11 साल से सरकार है। लेकिन केंद्र ने बिहार के लिये कुछ नहीं किया। बिहार को आज तक विशेष राज्य की दर्जा तक नहीं दिया गया। यह बिहार के साथ नाइंसाफी है। उन्होंने कहा कि बिहार की डबल इंजन की वर्तमान सरकार से किसान व मजदूर से लेकर हर वर्ग परेशान है। शराब से राज्य में मौत हो रही है, लेकिन प्रशासन छुपाने का काम कर रहा ह॥ कानून केवल कागजों पर ही चल रहा है। प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया जा रहा है।

Web Title: Bihar: Tejashwi Yadav cornered the government over JDU MP Ajay Mandal's beating of journalists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे