बिहार: तेजप्रताप यादव ने कहा-  नीतीश कुमार अब नीतीश कुमारी हैं, बयान पर भड़की BJP-JDU, RJD ने दी नसीहत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 7, 2020 09:51 IST2020-02-07T09:51:54+5:302020-02-07T09:51:54+5:30

उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने उनका नाम पलटूराम रखा था, इसलिए मैं कहता हूं कि नीतीश कुमार अब नीतीश कुमारी हैं और ‘भगवा झंडा' वाले सुशील कुमार मोदी अब सुशील ‘कुमारी' मोदी हैं। उनमें हमारे सामने आने की हिम्मत नहीं है।

Bihar: Tej Pratap Yadav said- Nitish Kumar is now Nitish Kumari, BJP-JDU, RJD gave advice on statement | बिहार: तेजप्रताप यादव ने कहा-  नीतीश कुमार अब नीतीश कुमारी हैं, बयान पर भड़की BJP-JDU, RJD ने दी नसीहत

तेजप्रताप ने दिया विवादित बयान

Highlightsभाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर वह अपने पिता की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं तो वह समझ लें कि वह खुद भी एक दिन उन्हीं की तरह जेल पहुंच जाएंगे।राजद नेता रघुवंश सिंह ने भी तेजप्रताप के बयान से पार्टी को अलग कर दिया।

गुरुवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेज प्रताप ने विवादित टिप्पणाी की है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने उनका नाम पलटूराम रखा था, इसलिए मैं कहता हूं कि नीतीश कुमार अब नीतीश कुमारी हैं और ‘भगवा झंडा' वाले सुशील कुमार मोदी अब सुशील ‘कुमारी' मोदी हैं। उनमें हमारे सामने आने की हिम्मत नहीं है...इसलिए वे अपने घरों में चूड़िया पहनकर बैठे हैं।

इसके बाद तेजप्रताप के द्वारा की गई टिप्पणी को महिला विरोधी बताते हुए भाजपा नेता ने राजद पर निशाना साधा है। इसके बाद राजद नेता रघुवंश सिंह ने भी तेजप्रताप के बयान से पार्टी को अलग कर दिया। उन्होंने कहा कि राजद में इस तरह के बयान की कोई जगह नहीं है।  साथ ही उन्होंने तेज को नसीहत भी दीं। 

वहीं, भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि अगर वह अपने पिता की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं तो वह समझ लें कि वह खुद भी एक दिन उन्हीं की तरह जेल पहुंच जाएंगे। राजद विधायक चंद्रिका राय की पुत्री ऐश्वर्या राय से तेजप्रताप की मई 2018 में शादी हुई थी, लेकिन छह माह बाद ही तलाक के लिए याचिका दायर की गई।

इससे पहले भी प्रशांत किशोर को तेजप्रताप ने राजद में आने का न्यौता दिया था, जिसके बाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि वह एक गंदी नाली के कीड़े जैसे हैं और उन्हें राजद में किसी भी हाल में शामिल नहीं किया जाएगा। प्रशांत किशोर को लेकर तेज के इस बयान के बाद पार्टी नेता ने इस मुद्दे पर अपना अलग स्टैंड लिया था। 

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रशांत किशोर की तुलना गंदे नाली के कीड़े से की और कहा कि गंदे नाले से निकले पानी का इस्तेमाल पीने में नहीं किया जाता है और हमने जिसे गंदा मान लिया उसका इस्तेमाल नहीं करने वाले हैं। ऐसे में साफ है कि जदयू व भाजपा के दो बड़े नेता पर दिए गए तेजप्रताप के बयान से पहले भी राजद के नेताओं ने तेज के बयान पर नराजगी जताते रहे हैं। 

 

 

English summary :
Bihar: Tej Pratap Yadav said- Nitish Kumar is now Nitish Kumari, BJP-JDU, RJD gave advice on statement


Web Title: Bihar: Tej Pratap Yadav said- Nitish Kumar is now Nitish Kumari, BJP-JDU, RJD gave advice on statement

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे