बिहार: कुढ़नी में चुनाव प्रचार करने गए सीएम नीतीश कुमार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया खूब परेशान, रैली के दौरान लगाए गए जमकर नारे

By एस पी सिन्हा | Published: December 2, 2022 05:54 PM2022-12-02T17:54:21+5:302022-12-02T20:50:56+5:30

कुढ़नी में चुनाव प्रचार करने गए सीएम नीतीश ने बहाली के बारे में बोला है। उन्होंने कहा है कि हम लोग पूरे बिहार में 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे और 10 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। यह सब काम हम लोग कर रहे हैं।

Bihar Teacher candidates harassed CM Nitish Kumar Kudhani election campaign slogans raised during rally | बिहार: कुढ़नी में चुनाव प्रचार करने गए सीएम नीतीश कुमार को शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया खूब परेशान, रैली के दौरान लगाए गए जमकर नारे

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsबिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों ने सीएम नीतीश कुमार का जमकर विरोध किया है। कुढ़नी में चुनाव प्रचार करने गए सीएम नीतीश के खिलाफ इन लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की है। ऐसे में माहौल संभालने के लिए सीएम नीतीश को बहाली के बारे बयान भी देना पड़ गया था।

पटना: बिहार के कुढ़नी में हो रहे उप चुनाव में जदयू उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार करने गए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का मूड शिक्षक अभ्यर्थियों ने खराब कर दिया। दरअसल, बहाली की मांग को लेकर वर्षों से आंदोलन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थी आज कुढ़नी पहुंच गए थे। 

रैली में शिक्षक अभ्यर्थी लगाने लगे थे नारा

कुढ़नी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री जब चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी शिक्षक अभ्यर्थी नारेबाजी करते हुए बहाली की मांग करने लगे। थोड़ी देर के लिए वहां पर स्थिति गंभीर हो गई। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने आंदोलनरत्त अभ्यर्थियों को वहां से हटा दिया था।

सीएम नीतीश कुमार ने क्या कहा

वहीं, शिक्षक अभ्यर्थियों के हंगामे से परेशान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संबोधन के दौरान डैमेज कंट्रोल की भरपूर कोशिश की है। उन्होंने कहा कि अभी यहां पर कुछ लोग दिखा रहे थे, अभी चले गए। उनको चिंता नहीं करना चाहिए। इसके बारे में जो शिक्षा मंत्री जी हैं, पटना से घोषित करेंगें। 

यहां पर घोषणा करना उचित नहीं है। जहां चुनाव होता है, वहां नई घोषणा नहीं होती है। अगर रिपोर्ट हो जाएगा तो वह नियमों के खिलाफ होगा। यहां पर कुछ नहीं कहना है। सबकी चिंता है और कल्याण के लिए हम लोग काम कर रहे हैं। 

बहाली के लिए तेजी से हो रहा है काम- नीतीश कुमार 

नीतीश कुमार ने आगे कहा है कि वे चाहते है कि अधिक से अधिक बहाली हो, जितना तेजी से काम हो सकता है वह काम कर रहे हैं। मीटिंग में जाकर पोस्टर दिखाने की जरूरत नहीं है। हम लोग कह चुके हैं, इसलिए चिंता मत करिए। विकास का सबकाम हमलोग कर रहे हैं। लेकिन कई लोग अकारण दुष्प्रचार करते हैं। 

अभी शिक्षक अभ्यर्थी लोग नौकरी की मांग कर रहे थे, हम बता देंगे, कितनी नौकरी देने वाले हैं। हम चाहते हैं कि प्रजनन दर दो पर आ जाय। बहुत काम करना है। आप लोगों से आग्रह करेंगे कि अपने हित में वोट करिएगा। आपको जो हित लगे उसी हिसाब से वोट करिए। काम तो हम करते रहेंगे। सरकार सबके हित में काम करती रहेगी। 

पूरे बिहार में 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे, पैदा करेंगे 10 लाख लोगों को अवसर- नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग पूरे बिहार में 10 लाख लोगों को नौकरी देंगे और 10 लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। यह सब काम हम लोग कर रहे हैं। लोगों के उत्थान और विकास का काम कर रहे हैं। लोगों के पढ़ाई, इलाज, आने-जाने, व्यापार के लिए काम कर रहे हैं। व्यापार के लिए हम बड़ा मदद कर रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि अगर जरूरत हुई तो हम और उप मुख्यमंत्री दोनों एक साथ यहां आ जायेंगे और समस्या सुनेंगे। दिल्ली वाले लोग खाली प्रचार करते रहते हैं। मीडिया वाले क्या करेंगे, ये छाप नहीं सकते। दिल्ली वाला छापने से मना कर देता है। हम कितना काम करते हैं। हमरा बात यह लोग नहीं छापता है।  

सीएम नीतीश कुमार ने भाजपा पर साधा निशाना

नीतीश कुमार ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि बाकि दल एक तरफ दूसरी तरफ अकेली भाजपा है। उसके नेता हैं वो अनाप-शनाप बोल रहे ताकि कोई जगह मिल जाय। उधर से तो कुछ होना नहीं है, सिर्फ प्रचार-प्रसार करेंगे। मुख्यमंत्री ने सभी से हाथ उठाकर समर्थ देने का आग्रह किया।

Web Title: Bihar Teacher candidates harassed CM Nitish Kumar Kudhani election campaign slogans raised during rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे