आजम खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, बिहार राज्य महिला आयोग ने रमा देवी पर टिप्पणी करने के मामले में भेजा नोटिस
By एस पी सिन्हा | Updated: July 26, 2019 19:36 IST2019-07-26T19:36:55+5:302019-07-26T19:36:55+5:30
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कहा कि सांसद रमा देवी का अपमान देश की महिलाओं का अपमान है. अगर एक महिला सांसद को संसद के सदन में अपमानित किया जाएगा तो देश में महिलाओं को सम्मान कैसे मिलेगा?

File Photo
बिहार राज्य महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान के विवादित बयान पर संज्ञान लेते हुए नोटिस भेजा है. बिहार की महिला सांसद होने की वजह से राज्य में भी बवाल मचा हुआ है. साथ ही बिहार से जुड़ा मामला होने की वजह से बिहार राज्य महिला आयोग ने भी इसे गंभीरता से लिया है.
बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने कहा कि सांसद रमा देवी का अपमान देश की महिलाओं का अपमान है. अगर एक महिला सांसद को संसद के सदन में अपमानित किया जाएगा तो देश में महिलाओं को सम्मान कैसे मिलेगा? इसलिए आज़म खान को नोटिस भेजा गया है और लोकसभा अध्यक्ष से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की गई है.
यहां उल्लेखनीय है कि आजम खान विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने एक सांसद के रूप में संसद के सदन में महिला पर विवादित टिप्पणी की है. जिसके बाद देश भर में राजनीति तेज हो गई है.
वहीं, आज़म खान ने जिस महिला को लेकर टिप्पणी की है वह बिहार की सांसद हैं, जिसके बाद बिहार में भी बवाल मचा है. आजम खान के बयान के बाद देश भर में उनकी फजीहत हो रही है.
संसद में उन्हें माफी मांगने के लिए कहा जा रहा है. साथ ही भाजपा सांसद उन्हें बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. यहां तक की रमा देवी ने भी लोकसभा अध्यक्ष से आजम खान को निलंबित करने और माफी मांगने की मांग की है.