बिहार : कहीं मामी का दिल लगा भांजी से तो कहीं रॉन्ग नंबर के जरिए मिलीं दो महिलाओं ने कर ली शादी

By एस पी सिन्हा | Updated: August 12, 2024 20:07 IST2024-08-12T20:05:09+5:302024-08-12T20:07:01+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में मामी-भांजी का प्यार परवान चढ़ा और घर से भागकर दोनों सासामुसा स्थित दुर्गा मंदिर जा पहुंचे। भांजी ने मामी के गले में वरमाला डाली और मंगलसूत्र पहनाकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया।

Bihar: Somewhere an aunt fell in love with her niece and somewhere two women met through a wrong number and got married | बिहार : कहीं मामी का दिल लगा भांजी से तो कहीं रॉन्ग नंबर के जरिए मिलीं दो महिलाओं ने कर ली शादी

एक-दूजे के प्रेम में पड़ीं जमुई की दो महिलाएं

पटना: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। एक ओर जहां जमुई जिले में दो लड़कियों ने अपने बच्चों और पति को छोड़कर आपस मे शादी रचा ली, तो वहीं, गोपालगंज जिले में भांजी के प्यार में पागल मामी ने पति और उसके घर को छोड़कर भांजी से ही शादी रचा ली। दोनों मामी-भांजी घर से भाग निकले और मंदिर में जाकर सात फेरे लेकर वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर पर परिवार के लोगों को इसकी जानकारी दे दी। दोनों के बीच पिछले तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुचायकोट थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में मामी-भांजी का प्यार परवान चढ़ा और घर से भागकर दोनों सासामुसा स्थित दुर्गा मंदिर जा पहुंचे। भांजी ने मामी के गले में वरमाला डाली और मंगलसूत्र पहनाकर उसकी मांग में सिंदूर भर दिया। दोनों ने मंदिर में सात फेरे लिए और सात जन्मों के लिए एक दूसरे के हो गए। 

शादी के बाद मामी सुमन ने बताया कि उसकी भांजी शोभा काफी सुंदर है। उसे इस बात का डर था कि शोभा की शादी कहीं और हो जाएगी तो वह उसे छोड़कर चली जाएगी। इसी डर से दोनों घर से भागकर मंदिर पहुंची और एक दूसरे से शादी रचा ली है। अब कोई हम दोनों को अलग नहीं कर सकेगा। 

सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में मामी-भांजी का प्यार चर्चा का विषय बन गया है। जिले में हर तरफ इसी शादी की चर्चा हो रही है। दोनों ने शादी का वीडियो अपने परिवार के लोगों को भेज दिया है और साथ जीने-मरने की बात कही है। 

जमुई जिले में ऐसा ही एक अन्य मामला

उधर, जमुई जिले में एक और ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां बाल-बच्चेदार, दो शादीशुदा युवती एक दूसरे से बीते 7 सालों से प्रेम कर रहे हैं। इन दोनों के बीच बातचीत की शुरुआत रॉन्ग नंबर के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की मुलाकात होने लगी और बाद में मामला प्यार और शादी तक पहुंच गया। दोनों युवती मां-बाप पति और बच्चों को छोड़ घर से भागने को तैयार हैं। इस बीच परिजनों ने पुलिस को खबर कर दी। जिसके बाद पुलिस ने पकड़ लिया। फिलहाल, महिला थाना में  दोनों से गहन पूछताछ की जा रही है। 

लड़का का किरदार अदा करने वाली युवती की पहचान छपरा जिले के बभनगांव निवासी जगरनाथ पांडेय की पुत्री सोनी कुमारी और लड़की का रोल निभाने वाली युवती की पहचान जमुई जिले के टाउन थाना क्षेत्र के लखापुर गांव निवासी भगीरथ सिंह की पुत्री कोमल कुमारी के रूप में हुई है। दोनों युवती शादीशुदा हैं। कोमल की शादी 7 साल पहले लखीसराय जिले के एक शख्स से हुई थी, जिसे उसे एक लड़का और एक लड़की भी है। इन दोनों युवतियों में सोनी खुद को पति की जगह देखते हैं जबकि कोमल पत्नी के रूप में।

Web Title: Bihar: Somewhere an aunt fell in love with her niece and somewhere two women met through a wrong number and got married

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे