बिहारः MLC प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर AK-47 से चली ताबड़तोड़ गोली, एक की मौत; जदयू के पूर्व विधायक ने कहा- बदला लिया जाएगा

By अनिल शर्मा | Published: April 5, 2022 10:59 AM2022-04-05T10:59:42+5:302022-04-05T11:31:25+5:30

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार ने बताया, "सूचना मिली कि हुसैनगंज के किसी क्षेत्र में गाड़ी से लौट रहे लोगों पर सड़क के किनारे कहीं से गोलियां चलाई गई।"

Bihar Shot fired at MLC candidate Rais Khan convoy in Siwan one dead two hospitalized | बिहारः MLC प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर AK-47 से चली ताबड़तोड़ गोली, एक की मौत; जदयू के पूर्व विधायक ने कहा- बदला लिया जाएगा

बिहारः MLC प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर AK-47 से चली ताबड़तोड़ गोली, एक की मौत; जदयू के पूर्व विधायक ने कहा- बदला लिया जाएगा

Highlightsसिवान में नर्दलीय एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर एके-47 से हमला किया गयाकाफिले पर चली गोली में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि दो अस्पताल में भर्ती हैं।

सिवानःबिहार के सिवान जिले में एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर हमले की खबर है। रिपोर्ट के मुताबिक, सिवान जिले के महुअल गांव में देर रात एमएलसी चुनाव के निर्दलीय उम्मीदवार और खान ब्रदर्स के रईस खान के काफिले पर एके-47 से हमला किया गया है। इस हमले में एक शख्स की मौत हुई है। जबकि दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। गोली चलने के बाद से ही पूरे जिले में दहशत फैल गई है।

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार ने बताया, "सूचना मिली कि हुसैनगंज के किसी क्षेत्र में गाड़ी से लौट रहे लोगों पर सड़क के किनारे कहीं से गोलियां चलाई गई।" अधीक्षक ने आगे बताया कि एक व्यक्ति जिसे गोली लगी है, उसे खतरे से बाहर बताया जा रहा है। एक दूसरा व्यक्ति जिसे गोली लगी है उसका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले की जांच जारी है। एक व्यक्ति की मौत की भी सूचना मिली है, जो दूसरी गाड़ी से एक बारात से लौट रहा था।

गफलत में बरातियों की गाड़ियों को भी बनाया निशाना

रईस खान पर ये हमला सोमवार रात को उस वक्त हुआ जब वे शहर के पुरानी किला जगह से अपने कार्यालय से वापस गांव ग्यासपुर जा रहे थे। इसी दौरान 4-5 हमलावरों ने उनके काफिले पर AK-47 से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने एक बोलेरो गाड़ी को भी निशाना बनाया जिसमें बाराती लौट रहे थे। इसमें बैठे 30 साल के विनोद यादव के कई गोलियां लगीं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। 

सिवान में शहाबुद्दीन के बाद रईस की रसूखी चलती है

खान के दो समर्थकों को भी गोली लगी है। बबलू के रूप में पहचाने जाने वाले एक समर्थक की हालत गंभीर है। सीवान में शहाबुद्दीन की मौत के बाद से खान ब्रदर्स के नाम से मशहूर अपराधी से राजनेता बने खान सबसे प्रसिद्ध अपराधी हैं। खान ने आरोप लगाया कि उन्हें सुरक्षा गार्ड नहीं दिए गए थे। चुनाव के दौरान जब उन्होंने जिलाधिकारी से इस बारे में अनुरोध किया तब पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार सिन्हा रात में अस्पताल पहुंचे, घायलों से मुलाकात की और घटना की जानकारी ली। उन्होंने देर रात घटना स्थल का भी निरीक्षण किया। 

जदयू के पूर्व विधायक ने बदला लेने का संकल्प लिया

उधर, हमले से आग बबूला हुए जदयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह ने बदला लेने का संकल्प लिया। कहा, "हमारे भाई रईस खान घटना में किसी तरह बच गए लेकिन घटना का हिसाब लिया जाएगा और गोली चलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।"

Web Title: Bihar Shot fired at MLC candidate Rais Khan convoy in Siwan one dead two hospitalized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे