बिहारः तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, कहा-14 में से 8 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज

By एस पी सिन्हा | Published: November 21, 2020 08:11 PM2020-11-21T20:11:14+5:302020-11-21T20:12:41+5:30

नीतीश कुमार के 14 में से 8 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है। ख़बरदार अगर कोई नैतिकता,सुशासन और लोकलाज की बात करेगा। बदलाव के जनादेश के विपरीत अनैतिक सरकार बनाते ही नीतीश जी ने रोजी-रोटी जैसे सकारात्मक मुद्दों को छोड़ नकारात्मकता को गले लगा लिया है

Bihar rjd Tejashwi Yadav attacked CM Nitish kumar 8 out of 14 ministers have serious criminal cases registered | बिहारः तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, कहा-14 में से 8 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज

अनैतिक सरकार बनाते ही नीतीश जी ने रोजी-रोटी जैसे सकारात्मक मुद्दों को छोड़ नकारात्मकता को गले लगा लिया है. (file photo)

Highlightsउद्योग लगाने, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने जैसे जन सरोकारी मुद्दों पर विमर्श क्यों नहीं करते? मुख्यमंत्री जी, जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें.मेवालाल चौधरी के इस्तीफे पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था.

पटनाः बिहार में सत्ता से दूर रह गई राजद अब एनडीए सरकार पर लगातार हमलावर मुद्रा में दिखाई दे रही है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने आज एकबार फिर से ट्वीट कर नीतीश सरकार पर बड़ा हमला बोला है.

उन्होंने अपने ट्वीट में सवाल करते हुए लिखा है, माननीय मुख्यमंत्री नीतीश जी 19 लाख नौकरी, शिक्षकों के लिए समान काम-समान वेतन, कृषि ऋण माफी, बिजली दर कम करना, पुरानी पेंशन लागू करना, संविदाकर्मी, शिक्षा पर बजट का 22 फीसदी खर्च करने, उद्योग लगाने, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाने जैसे जन सरोकारी मुद्दों पर विमर्श क्यों नहीं करते?

तेजस्वी यादव ने अपने एक अन्य ट्वीट में राज्य सरकार पर हमला जारी रखते हुए लिखा है, नीतीश कुमार के 14 में से 8 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है. खबरदार अगर कोई नैतिकता, सुशासन और लोकलाज की बात करेगा. बदलाव के जनादेश के विपरीत अनैतिक सरकार बनाते ही नीतीश जी ने रोजी-रोटी जैसे सकारात्मक मुद्दों को छोड़ नकारात्मकता को गले लगा लिया है.

इससे पहले बीते दिनों बिहार की नई सरकार में शिक्षा मंत्री बनाये गये मेवालाल चौधरी के इस्तीफे पर तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा था. तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, मुख्यमंत्री जी, जनादेश के माध्यम से बिहार ने हमें एक आदेश दिया है कि आपकी भ्रष्ट नीति, नीयत और नियम के खिलाफ आपको आगाह करते रहें.

महज एक इस्तीफे से बात नहीं बनेगी. अभी तो 19 लाख नौकरी, संविदा और समान काम-समान वेतन जैसे अनेकों जन सरोकार के मुद्दों पर मिलेंगे. जय बिहार, जय हिन्द.' हालांकि, घोटाले के आरोपी मंत्री मेवालाल चौधरी के कार्यभार संभालने के तीन घंटे के अंदर इस्तीफा देने पर जदयू ने उनको पार्टी ने धन्यवाद दिया है.

जदयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नाराय़ण सिंह ने कहा कि मेवालाल चौधरी ने शिक्षा मंत्री पद से इस्तीफा देकर बेहतर उदाहरण पेश किया है. उन्होंने कहा कि जब भी इस तरह का कोई मामला आया हो चाहे वह जीतन राम मांझी, रामाधार सिंह जब भी मामला सामने आया है तो उन्होंने इस्तीफा दिया. जब दोष मुक्त हुए तो यह नेता फिर से मुख्यधारा में आए हैं. मेवालाल पर तेजस्वी यादव बोल रहे हैं. वह हैरान करने वाला है.

Web Title: Bihar rjd Tejashwi Yadav attacked CM Nitish kumar 8 out of 14 ministers have serious criminal cases registered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे