बिहार: राजस्व कर्मचारी 4000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: September 6, 2021 21:57 IST2021-09-06T21:57:38+5:302021-09-06T21:57:38+5:30

Bihar: Revenue employee arrested taking bribe of Rs 4000 | बिहार: राजस्व कर्मचारी 4000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

बिहार: राजस्व कर्मचारी 4000 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

पटना, छह सितंबर बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने पटना जिले के घनरूआ अंचल हल्का संख्या 1, 3 एवं 5 के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी अंचल निरीक्षक उमा प्रसाद को रिश्वत के तौर पर 4,000 रूपये लेते हुए सोमवार को गिरफ्तार किया।

पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, परिवादी और पटना जिला के गौरीचक थाना अंतर्गत फजलचक गांव निवासी अनील कुमार सिंह ने शिकायत की थी कि उमा प्रसाद द्वारा उनकी पत्नी फुलमती देवी के नाम से जमीन दाखिल खारिज करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही है।

सिंह द्वारा की गयी शिकायत के सत्यापन के क्रम में रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाए जाने पर पुलिस उपाधीक्षक सत्यनारायण राम के नेतृत्व में ब्यूरो मुख्यालय की एक टीम ने उमा प्रसाद को 4,000 रूपये रिश्वत के तौर पर लेते हुए सोमवार को घनरूआ राजस्व कर्मचारी कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bihar: Revenue employee arrested taking bribe of Rs 4000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे