Bihar Rajya Sabha Bypoll: लोकसभा चुनाव में हार, राज्यसभा पहुंच केंद्र में मंत्री बनेंगे उपेंद्र कुशवाहा!, बिहार भाजपा अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने दी जानकारी
By एस पी सिन्हा | Updated: July 2, 2024 14:27 IST2024-07-02T14:23:38+5:302024-07-02T14:27:52+5:30
Bihar Rajya Sabha Bypoll: एनडीए के सभी साथी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और नीतीश कुमार, सभी लोगों के सहयोग से उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा जाएंगे।

file photo
Bihar Rajya Sabha Bypoll: एनडीए ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा को अब बड़ा तोहफा दिया है। भाजपा ने अपने कोटे से उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा में भेजने का फैसला किया है। बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उपेंद्र कुशवाहा एनडीए से राज्यसभा के उम्मीदवार होंगे। उन्होंने कहा कि यह फैसला सबकी सहमति से लिया गया है। एनडीए के सभी साथी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और नीतीश कुमार, सभी लोगों के सहयोग से उपेंद्र कुशवाहा राज्यसभा जाएंगे।
वहीं राज्यसभा के उम्मीदवार बनने के बाद उपेन्द्र कुशवाहा ने पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए इसके लिए भाजपा सहित एनडीए के तमाम घटक दल को धन्यवाद दिया। उन्होंने पीएम मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, हम संरक्षक एवं केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, लोजपा(रा) प्रमुख एवं केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान सहित एनडीए के तमाम घटक दल को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि एनडीए के सभी साथियों ने मिलकर यह फैसला लिया है।
वहीं तेजस्वी यादव के द्वारा यह आरोप लगाए जाने पर कि कुशवाहा समाज के वोट के लिए कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया, इस पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि चुनाव होने दीजिए सब पता चल जाएगा। लोकसभा चुनाव में इन लोगों ने कंफ्यूजन बनाने का प्रयास किया। उसमें इनको सफलता भी मिली तो उनको लग रहा होगा की बिहार विधान सभा में भी वैसा ही करेंगे।
लेकिन विधानसभा में पूरी मजबूती के साथ एनडीए गठबंधन चुनाव लड़ेगा और बिहार फिर एनडीए सरकार बनेगा। वहीं, सोमवार को कांग्रेस नेता व विपक्ष के नेता राहुल गांधी के द्वारा संसद में आक्रमक भाषण दिए जाने को लेकर कुशवाहा ने कहा कि राहुल गांधी के बात का कोई मतलब नहीं है। राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं तो कुछ तो बोलना है।
कोई मटेरियल उनके पास नहीं है, कोई उनको बता देता है तो वो बोलने लगते हैं। ऐसे में इसका कोई मतलब नहीं है। बता दें कि लोकसभा में पाटलिपुत्र से मीसा भारती और नवादा से विवेक ठाकुर के सांसद बनने के बाद राज्यसभा की दो सीटें खाली हुई हैं। लिहाजा एनडीए ने उपेन्द्र कुशवाहा को राज्यसभा उम्मीदवार बनाने का फैसला लिया है।
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव 2024 में काराकाट लोकसभा सीट पर उपेन्द्र कुशवाहा को करारी हार मिली थी। लेकिन इसके बाद भी बिहार में कुशवाहा वोट बैंक की जरूरत को समझते हुए एनडीए ने उपेंद्र कुशवाहा को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है। बिहार में एनडीए लगातार कुशवाहा मतदाताओं को लुभाने की कोशिश में जुटी हुई है। जदयू ने भगवान सिंह कुशवाहा को विधान पार्षद उम्मीदवार घोषित किया था, जिसके बाद आज ही उन्होंने नामांकन किया है।