बिहारः राबड़ी देवी ने अपने बेटे तेज प्रताप से की भावुक अपील, कहा- बेटा बहुत हुआ, अब घर लौट आओ!

By एस पी सिन्हा | Published: April 13, 2019 02:03 AM2019-04-13T02:03:57+5:302019-04-13T02:03:57+5:30

राबड़ी देवी ने कहा है कि मैं अपने बेटे को जानती हूं, वो सीधा-सादा है और विपक्ष के लोग उसे भड़का रहे हैं. मैं उससे अपील करती हूं कि-बेटा अब बहुत हुआ, अब घर लौट आओ.

Bihar: Rabri Devi's emotional appeal to her son Tej Pratap, said, 'now come back home! | बिहारः राबड़ी देवी ने अपने बेटे तेज प्रताप से की भावुक अपील, कहा- बेटा बहुत हुआ, अब घर लौट आओ!

बिहारः राबड़ी देवी ने अपने बेटे तेज प्रताप से की भावुक अपील, कहा- बेटा बहुत हुआ, अब घर लौट आओ!

पटना, 12 अप्रैल: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के लाल तेज प्रताप यादव के बगावती तेवर को देखते हुए  उनकी मां राबड़ी देवी ने तेज प्रताप से एक भावुक अपील की हैं कि बेटा अब बहुत हुआ, अब घर लौट आओ. राबड़ी देवी एक न्यूज चैनल से बातचीत कर रही थीं. उन्होंने कहा है कि मैं अपने बेटे को जानती हूं, वो सीधा-सादा है और विपक्ष के लोग उसे भडका रहे हैं. मैं उससे अपील करती हूं कि-बेटा अब बहुत हुआ, अब घर लौट आओ.

राबड़ी देवी ने कहा है कि मेरे दोनों बेटे समझदार हैं, दोनों एक-दूसरे से बात करते हैं. दोनों एक हैं. मुझे लालू जी की कमी खल रही है, उनकी तबीयत की चिंता होती है. उनके बगैर घर सूना-सूना लगता है. लालू जी को विरोधियों ने साजिश रचकर जेल भेजा है, जनता सब देख रही है. इस चुनाव में जनता जवाब देगी. उन्होंने कहा है कि बिहार की जनता लालू जी के साथ है. जनता को भी लालू जी की कमी खल रही है. मेरे ऊपर घर और पार्टी दोनों की बडी जिम्मेदारी है. मेरे परिवार को तोडने वाले लोग कभी सफल नहीं हो पाएंगे, मेरे बेटे एक हैं और एक ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि तेजप्रताप से उनकी रोज बात होती है, वह जबर्दस्ती भी अपने बेटे को फोन करती हैं. 

राबड़ी देवी ने कहा है कि उनका परिवार कोई सामान नहीं है जो बंट जाएगा. तमाम साजिशों के बाद भी हमारा परिवार बंटने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे परिवार का मान सम्मान है. ये तो हर घर में होता है कि एक समय के बाद सब अलग-अलग रहने लगते हैं. वह हमसे दूर नहीं है. भले उसका शरीर हमसे अलग है लेकिन मन और दिल अपनी मां के पास है.  

वहीं, राबड़ी देवी ने यह भी खुलासा करते हुए कहा है कि मेरे सामने प्रशांत किशोर लालू जी से एक बार नहीं, पांच बार मिलने आए थे. प्रशांत किशोर ने लालू जी से मेरे सामने कहा था कि आप और नीतीश कुमार फिर से एक हो जाईए. इसपर मैंने ही कहा था कि आप मेरे घर से चले जाईए. नीतीश कुमार पर हमें विश्वास नहीं है. उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनना चाहते थे और इसके लिए वह लालू यादव से बडी डील करना चाहते थे. 

राबड़ी देवी ने दावा किया इसके लिए नीतीश कुमार ने जदयू और राजद के मर्जर का प्रस्ताव भी भेजा था. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा है कि नीतीश कुमार चाहते थे कि लालू यादव इस बात का ऐलान करें कि नीतीश कुमार हमारे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं. इस प्रस्ताव को लेकर नीतीश कुमार ने अपने दूत प्रशांत किशोर को लालू जी के पास भेजा था. 

वह लालू जी को समझा रहे थे कि नीतीश कुमार कह कर भेजे हैं कि लोकसभा का चुनाव होने वाला है, तो आप प्रधानमंत्री पद की घोषणा कर दीजिए और पार्टी का मर्जर कर लीजिए, लेकिन हमने सहमति नहीं दी और कहा यहां से जाइयेगा कि नहीं. राबड़ी देवी ने कहा है कि पलटूराम फिर पलट गए हैं अब झूठ बोल रहे हैं. जबकि वह हमारे सामने ही आए थे. उन्होंने दावा किया कि सारे स्टाफ और सुरक्षाकर्मियों ने भी उन्हें देखा.

Web Title: Bihar: Rabri Devi's emotional appeal to her son Tej Pratap, said, 'now come back home!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे