बिहार प्रदेश कांग्रेस चुनाव समितिः 39 सदस्य, सांसद, विधायक, एमएलसी सहित ये नेता शामिल, देखिए लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 16, 2025 14:22 IST2025-09-16T14:21:38+5:302025-09-16T14:22:45+5:30

Bihar Pradesh Congress Election Committee: विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा तथा कई अन्य नेता शामिल हैं।

Bihar Pradesh Congress Election Committee 39 members MPs, MLAs, MLCs, these leaders see list | बिहार प्रदेश कांग्रेस चुनाव समितिः 39 सदस्य, सांसद, विधायक, एमएलसी सहित ये नेता शामिल, देखिए लिस्ट

file photo

Highlightsसमिति के गठन के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। 39 सदस्य हैं।आमंत्रित सदस्यों तथा सभी अग्रिम संगठनों के प्रमुखों भी शामिल है। अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।

नई दिल्लीः कांग्रेस ने मंगलवार को बिहार के लिए प्रदेश चुनाव समिति का गठन किया जिसमें राज्य इकाई के अध्यक्ष राजेश कुमार राम समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। बिहार में इस साल अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अंतर्गत प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। इस समिति में 39 सदस्य हैं।

राज्य से संबंधित सभी सांसदों, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवों, बिहार से जुड़े कांग्रेस कार्य समिति के स्थायी आमंत्रित सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों तथा सभी अग्रिम संगठनों के प्रमुखों भी इसमें शामिल किया गया है। प्रदेश निर्वाचन समिति में विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा तथा कई अन्य नेता शामिल हैं।

Web Title: Bihar Pradesh Congress Election Committee 39 members MPs, MLAs, MLCs, these leaders see list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे