किस पर करूं विश्वास?, मेरे यहां रहकर कर रहा साजिश, तेज प्रताप यादव ने निजी सचिव मिशाल सिन्हा को दिखाया बाहर का रास्ता

By एस पी सिन्हा | Updated: July 9, 2025 17:50 IST2025-07-09T17:48:33+5:302025-07-09T17:50:06+5:30

तेज प्रताप ने इसको लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मिशाल सिन्हा मेरे यहां रहकर कुछ काम देखा करते थे। लेकिन विगत दिनों में उसने मेरे खिलाफ षडयंत्र किया।

bihar polls lalu yadav son Tej Pratap Yadav shows door personal secretary Mishal Sinha plotting while staying my place | किस पर करूं विश्वास?, मेरे यहां रहकर कर रहा साजिश, तेज प्रताप यादव ने निजी सचिव मिशाल सिन्हा को दिखाया बाहर का रास्ता

file photo

Highlightsऑडियो वीडियो और अन्य दस्तावेज मुझे प्राप्त हुआ है।मिशाल सिन्हा को अपने सभी कार्यों से स्थाई रूप से निलंबित करता हूं। करीबियों के शामिल होने का आरोप लगाया है।

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने बुधवार को अपने निजी सचिव मिशाल सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मिशाल सिन्हा पर तेज प्रताप की निजी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करने का आरोप लगा है, जिससे तेज प्रताप ने नाराजगी जताई है। मिशाल सिन्हा लंबे समय से तेज प्रताप यादव के साथ जुड़े हुए थे। तेज प्रताप ने इसको लेकर जानकारी साझा करते हुए बताया कि मिशाल सिन्हा मेरे यहां रहकर कुछ काम देखा करते थे। लेकिन विगत दिनों में उसने मेरे खिलाफ षडयंत्र किया।

जिसके ऑडियो वीडियो और अन्य दस्तावेज मुझे प्राप्त हुआ है, इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से मिशाल सिन्हा को अपने सभी कार्यों से स्थाई रूप से निलंबित करता हूं। बता दें कि तेज प्रताप लगातार कुछ दिनों से यह इशारा कर रहे हैं कि उनके खिलाफ बड़ी साजिश की जा रही है। जिसमें कई बार उन्होंने करीबियों के शामिल होने का आरोप लगाया है। हालांकि उन्होंने खुलकर कभी किसी का नाम लिया।

अब मिशाल सिन्हा को अपनी निजी सचिव  के पद से हटाकर तेज प्रताप ने  साफ कर दिया कि फिलहाल, वह किसी पर भी विश्वास करने की स्थिति में नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप को लालू परिवार से अलग कर दिया गया है। वहीं उन्हें पार्टी से भी निकाल दिया गया है। कुछ दिन पहले ही राबड़ी देवी ने मंच से कहा था कि परिवार में झगड़े होते हैं और बंटवारे भी होते हैं। जाहिर है कि उनका इशारा लालू की विरासत को लेकर था।

Web Title: bihar polls lalu yadav son Tej Pratap Yadav shows door personal secretary Mishal Sinha plotting while staying my place

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे