बिहार चुनाव के बाद किसे करेंगे समर्थन?, जानिए लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने क्या कहा

By एस पी सिन्हा | Updated: October 21, 2025 17:15 IST2025-10-21T17:13:39+5:302025-10-21T17:15:36+5:30

14 नवंबर को “जीत की दिवाली” मनाने की बात करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि जब जीत का आगाज होगा तो दिवाली तो जरूर मनेगी।

bihar polls chunav Whom you support after elections Know what Lalu Yadav's elder son Tej Pratap said | बिहार चुनाव के बाद किसे करेंगे समर्थन?, जानिए लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप ने क्या कहा

file photo

Highlightsकिसका नाम गूंज रहा है, जनता खुद बता देगी।महुआ का माहौल देखने लायक है। लगातार जनता के बीच रहूंगा।

पटनाः राजद प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव ने जीत के बाद संभावित समर्थन पर कहा कि जिसका पक्ष मजबूत रहेगा, हम उसी का समर्थन करेंगे। बता दें कि तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र से जनशक्ति जनता दल के टिकट पर चुनावी मैदान में उतर गए हैं। मंगलवार को महुआ विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होने से पहले पटना में मीडियाकर्मियों ने बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव है तो महुआ जा रहे हैं, वहां लगातार जनता के बीच रहूंगा। महुआ का माहौल देखने लायक है। वहां किसका नाम गूंज रहा है, जनता खुद बता देगी।

वहीं महागठबंधन में 12 सीटों पर फ्रेंडली फाइट की खबरों पर तेज प्रताप ने कहा कि यह महागठबंधन का आंतरिक मामला है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी जनशक्ति जनता दल है और हम अकेले चुनाव में उतर रहे हैं। महागठबंधन के मुद्दे पर उनके नेताओं से ही पूछिए। वहीं 14 नवंबर को “जीत की दिवाली” मनाने की बात करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि जब जीत का आगाज होगा तो दिवाली तो जरूर मनेगी।

यह जनता की जीत की दिवाली होगी। राहुल गांधी के जलेबी छानते हुए वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप ने मुस्कुराते हुए कहा कि राहुल गांधी मेरा कॉपी कर रहे हैं। उन्हें जलेबी छानना मैंने ही सिखाया है, इसलिए अब वो भी जलेबी छान रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चुनावी सभाओं की शुरुआत पर इन्होंने कहा कि चुनाव है तो सब अपने-अपने कार्यक्रमों में व्यस्त हैं।

सब अपने ग्राउंड में जाकर जनता से बात कर रहे हैं। लेकिन आखिरी फैसला जनता का होगा। वही तय करेगी कि इस बार कौन जीतेगा। महागठबंधन से दूरी पर उन्होंने साफ कहा कि हम महागठबंधन में नहीं हैं। हमने अपनी अलग पार्टी बनाई है और उसी के तहत चुनाव लड़ रहे हैं।

Web Title: bihar polls chunav Whom you support after elections Know what Lalu Yadav's elder son Tej Pratap said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे