एनडीए को बहुमत मिलता है तो नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के मुख्यमंत्री, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने किया ऐलान

By एस पी सिन्हा | Updated: July 12, 2025 16:11 IST2025-07-12T16:10:56+5:302025-07-12T16:11:57+5:30

रूडी का यह बयान ऐसे समय आया है, जब सियासत में एनडीए के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थीं।

bihar polls chunav 2025 If NDA gets majority then Nitish Kumar Chief Minister BJP MP Rajiv Pratap Rudy announced | एनडीए को बहुमत मिलता है तो नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के मुख्यमंत्री, भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने किया ऐलान

file photo

Highlightsनीतीश कुमार का प्रशासनिक अनुभव और सुशासन की छवि बिहार के लिए बेहद जरूरी है।नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाएगी या किसी नए चेहरे को सामने लाएगी।रूडी के इस बयान के बाद बिहार की सियासी सरगर्मी एक बार फिर तेज हो गई है।

पटनाः बिहार में एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर जारी अटकलों के बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद राजीव प्रताप रूडी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगा और अगर गठबंधन को बहुमत मिलता है, तो नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। पटना एयरपोर्ट पर शनिवार को मीडिया से बातचीत करते हुए रूडी ने कहा कि एनडीए एकजुट है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनावी मैदान में उतरेगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का प्रशासनिक अनुभव और सुशासन की छवि बिहार के लिए बेहद जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि रूडी का यह बयान ऐसे समय आया है, जब सियासत में एनडीए के भीतर मुख्यमंत्री पद को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही थीं। भाजपा के अंदर भी कई नेताओं की बयानबाजी से यह कयास लगाए जा रहे थे कि क्या पार्टी नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाएगी या किसी नए चेहरे को सामने लाएगी।

वहीं, रूडी के इस बयान के बाद बिहार की सियासी सरगर्मी एक बार फिर तेज हो गई है। इस बयान को नीतीश कुमार को एनडीए के भीतर पूर्ण समर्थन देने के संकेत के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि बीते दिनों चिराग पासवान के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद भी सियासत में खलबली मच गई थी कि क्या वे नीतीश कुमार की जगह लेने वाले हैं। हालांकि उन्होंने भी अपने बयान में स्पष्ट कहा था कि नीतीश कुमार ही एनडीए का सीएम फेस होंगे।

Web Title: bihar polls chunav 2025 If NDA gets majority then Nitish Kumar Chief Minister BJP MP Rajiv Pratap Rudy announced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे