BIhar Polls 2025: राजद ने लोगों से कर दी बिहार में भाजपा-नीतीश की सरकार बनाने की अपील, लिखा- बिहार की दरकार हर कीमत पर चाहिए केवल भाजपा नीतीश सरकार !’

By एस पी सिन्हा | Updated: July 20, 2025 16:49 IST2025-07-20T16:49:25+5:302025-07-20T16:49:58+5:30

तेजस्वी के बदले ‘भाजपा नीतीश सरकार’ बनवाने की अपील के इस पोस्ट पर राजद बुरी तरह घिर गई। हालांकि राजद को जैसे ही अपनी गलती का अहसास हुआ उस पोस्ट को सुबह 11.58 बजे एडिट किया गया।

BIhar Polls 2025: RJD appealed to the people to form a BJP-Nitish government in Bihar, wrote- Bihar needs only BJP Nitish government at any cost! | BIhar Polls 2025: राजद ने लोगों से कर दी बिहार में भाजपा-नीतीश की सरकार बनाने की अपील, लिखा- बिहार की दरकार हर कीमत पर चाहिए केवल भाजपा नीतीश सरकार !’

BIhar Polls 2025: राजद ने लोगों से कर दी बिहार में भाजपा-नीतीश की सरकार बनाने की अपील, लिखा- बिहार की दरकार हर कीमत पर चाहिए केवल भाजपा नीतीश सरकार !’

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच सोशल मीडिया पर वार और पलटवार जोर पकड़ता जा रहा है। राजद की ओर से लगातार एआई तस्वीरों और वीडियो के साथ ही नारों के साथ भी भाजपा-नीतीश सरकार की नाकामियों को गिनाने की कोशिश की जाती है। लेकिन रविवार को कुछ ऐसा हुआ कि भाजपा-नीतीश के बदले राजद खुद ही अपने जाल में फंस गई। दरअसल, राजद ने भाजपा नीतीश सरकार बनाने की अपील कर सबको चौंका दिया। 

राजद के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर रविवार सुबह 11.02 बजे एक पोस्ट किया गया। इसमें लिखा गया कि ‘मजाक बनकर रह गया है बिहार ! क्योंकि 20 सालों से यहां है निकम्मी भाजपा नीतीश सरकार ! बिहार की दरकार हर कीमत पर चाहिए केवल भाजपा नीतीश सरकार !’ तेजस्वी के बदले ‘भाजपा नीतीश सरकार’ बनवाने की अपील के इस पोस्ट पर राजद बुरी तरह घिर गई। हालांकि राजद को जैसे ही अपनी गलती का अहसास हुआ उस पोस्ट को सुबह 11.58 बजे एडिट किया गया। ‘मजाक बनकर रह गया है बिहार! क्योंकि 20 सालों से यहां है निकम्मी भाजपा नीतीश सरकार ! बिहार की दरकार हर कीमत पर चाहिए केवल ..तेजस्वी यादव, लालू प्रसाद यादव। 

इस पोस्ट में शाब्दिक गलतियों के कारण इसे फिर से एडिट किया गया। शाब्दिक गलतियों का अहसास होने पर एक बार फिर दोपहर 12.00 बजे राजद ने पोस्ट को एडिट किया। ‘मजाक बनकर रह गया है बिहार! क्योंकि 20 सालों से यहां है निकम्मी भाजपा नीतीश सरकार ! बिहार की दरकार हर कीमत पर चाहिए केवल महागठबंधन की तेजस्वी सरकार’। स्थिति हुई कि अपने ही पोस्ट को बार-बार राजद की ओर से एडिट किया गया। ऐसे में ही पोस्ट को तीन बार एडिट करने से फेसबुक पर कई यूजर्स ने सवाल दाग दिया कि आखिर राजद की ओर से भाजपा नीतीश सरकार बनाने की अपील क्यों की जा रही है?

Web Title: BIhar Polls 2025: RJD appealed to the people to form a BJP-Nitish government in Bihar, wrote- Bihar needs only BJP Nitish government at any cost!

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे