Rahul Gandhi in Begusarai: राहुल गांधी ने मात्र 24 मिनट में ही समाप्त कर दी अपनी पदयात्रा, बेगूसराय में लोगों को बगैर संबोधित किए हुए रवाना

By एस पी सिन्हा | Updated: April 7, 2025 13:27 IST2025-04-07T13:26:35+5:302025-04-07T13:27:06+5:30

पैदल चलने के दौरान देखा गया कि राहुल गांधी अचानक चलते-चलते रुक गए और भीड़ से एक युवक को बुलाया और उसकी समस्या सुनी। यात्रा के दौरान राहुल गांधी यात्रा में शामिल तमाम लोगों से संवाद भी करते दिखे। इस दौरान पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में भारी भीड़ देखने को मिली। 

Bihar Polls 2025: Rahul Gandhi ended his padyatra in just 24 minutes, left Begusarai without addressing the people | Rahul Gandhi in Begusarai: राहुल गांधी ने मात्र 24 मिनट में ही समाप्त कर दी अपनी पदयात्रा, बेगूसराय में लोगों को बगैर संबोधित किए हुए रवाना

Rahul Gandhi in Begusarai: राहुल गांधी ने मात्र 24 मिनट में ही समाप्त कर दी अपनी पदयात्रा, बेगूसराय में लोगों को बगैर संबोधित किए हुए रवाना

Highlightsबेगूसराय में राहुल गांधी की यात्रा महज 24 मिनट में समाप्त हो गई राहुल गांधी को नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करना थालेकिन अचानक इस सभा को रद्द किया गया

पटना: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को बेगूसराय में एनएसयूआई की 'पलायन रोको नौकरी दो' रैली में शामिल हुए। पदयात्रा का नेतृत्व एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार कर रहे थे। कन्हैया के साथ राहुल गांधी सिर्फ एक किलोमीटर तक ही पैदल चले। पैदल चलने के दौरान देखा गया कि राहुल गांधी अचानक चलते-चलते रुक गए और भीड़ से एक युवक को बुलाया और उसकी समस्या सुनी। यात्रा के दौरान राहुल गांधी यात्रा में शामिल तमाम लोगों से संवाद भी करते दिखे। इस दौरान पलायन रोको नौकरी दो यात्रा में भारी भीड़ देखने को मिली। 

बेगूसराय में राहुल गांधी की यात्रा महज 24 मिनट में समाप्त हो गई। राहुल गांधी को नुक्कड़ सभा को भी संबोधित करना था, लेकिन अचानक इस सभा को रद्द किया गया और सभा को बिना संबोधित किये ही राहुल गांधी वापस पटना लौट गए। 

इससे पहले कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट में कहा था कि वह बिहार के बेगूसराय जाएंगे, जहां वह यात्रा निकालेंगे। उन्होंने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि बिहार के युवा साथियों, मैं 7 अप्रैल को बेगूसराय आ रहा हूं। पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने। लक्ष्य है कि पूरी दुनिया को बिहार के युवाओं की भावना दिखे, उनका संघर्ष दिखे, उनका कष्ट दिखे। 

उन्होंने कहा कि आप भी व्हाइट टी-शर्ट पहन कर आइए। सवाल पूछिए, आवाज उठाइए। सरकार पर आपके अधिकारों के लिए दबाव बनाने के लिए, उसे हटाने के लिए। बता दें कि बिहार विधानसभा के सभी 243 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव इस साल अक्टूबर या नवंबर में होने वाले हैं। पिछला विधानसभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर 2020 में हुआ था।

Web Title: Bihar Polls 2025: Rahul Gandhi ended his padyatra in just 24 minutes, left Begusarai without addressing the people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे