Bihar Polls 2025: 'हमारा लक्ष्य बिहार में भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है', भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भरी हुंकार

By एस पी सिन्हा | Updated: March 2, 2025 19:30 IST2025-03-02T19:30:38+5:302025-03-02T19:30:44+5:30

इस कार्यक्रम में भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, पार्टी के सांसद, विधायक और हजारों कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

Bihar Polls 2025: 'Our aim is to oust the BJP from power in Bihar', CPI-ML General Secretary Dipankar Bhattacharya roared | Bihar Polls 2025: 'हमारा लक्ष्य बिहार में भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है', भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भरी हुंकार

Bihar Polls 2025: 'हमारा लक्ष्य बिहार में भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है', भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने भरी हुंकार

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक देख सभी सियासी पार्टियां अपना दमखम दिखाने में जुट गई है। इसी कड़ी में भाकपा-माले ने पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘बदलो बिहार महाजुटान’ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भाकपा-माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, पार्टी के सांसद, विधायक और हजारों कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए दीपांकर भट्टाचार्य ने भाजपा और बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ सत्ता परिवर्तन के लिए नहीं बल्कि बिहार की जनता को भाजपा के झांसे से बाहर निकालने के लिए है। इस बार सरकार बदलकर ही रहेंगे। किसानों, युवाओं, संविदाकर्मियों और बेघर लोगों की असली लड़ाई यही है।

दीपांकर भट्टाचार्य ने इस भीड़ को जनता का असली आक्रोश बताते हुए कहा कि यह तो सिर्फ झांकी है, असली तस्वीर विधानसभा चुनाव में दिखेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर चर्चा समय आने पर होगी, लेकिन उनकी पार्टी का लक्ष्य बिहार में भाजपा को सत्ता से बेदखल करना है। वहीं, कार्यक्रम में मौजूद सांसद राजाराम सिंह और सुदामा प्रसाद ने कहा कि महीनों की पैदल यात्राओं और जनसंपर्क अभियानों का ही नतीजा है कि यह महाजुटान इतना सफल रहा। विधायक संदीप सौरव, जो एक दिन पहले ही शादी के बंधन में बंधे थे, वे भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए, जिससे कार्यकर्ताओं का जोश और बढ़ गया। कार्यक्रम में रसोइया, सहारा, जीविका, आशा फैसिलिटेटर, बेल्ट्रॉन संविदा कर्मियों समेत कई छोटे-छोटे संगठनों ने बैनर के साथ अपनी आवाज बुलंद की। इन स्कीम वर्कर्स और संविदा कर्मियों की उपस्थिति ने सरकार की नीतियों के खिलाफ मजबूत विरोध का संकेत दिया।

Web Title: Bihar Polls 2025: 'Our aim is to oust the BJP from power in Bihar', CPI-ML General Secretary Dipankar Bhattacharya roared

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :BiharBJPबिहार