Bihar Politics: 35 साल से बिहार बर्बाद?, प्रशांत किशोर ने लालू यादव-नीतीश कुमार पर किया हमला
By एस पी सिन्हा | Updated: February 20, 2025 15:44 IST2025-02-20T15:43:07+5:302025-02-20T15:44:31+5:30
Bihar Politics: समतामूलक समाज बनाने के लिए जन सुराज के 5 मंत्रों की जानकारी देते हुए कहा कि भूमिहीनों को जमीन, सबको समान शिक्षा और रोजगार के लिए पूंजी की उपलब्धता से ही समतामूलक समाज का निर्माण हो सकता है।

file photo
पटनाः जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने लालू-नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश और लालू ने समतामूलक समाज के नाम पर पिछले 35 सालों में बिहार को बर्बाद कर दिया है। पिछले 35 सालों से नेताओं ने सामाजिक न्याय के नाम पर सिर्फ जनता को लूटा है। वह एक सभा में कर्पूरी ठाकुर के सपनों के समतामूलक समाज विषय पर अपना विचार व्यक्त रहे थे। उन्होंने समतामूलक समाज बनाने के लिए जन सुराज के 5 मंत्रों की जानकारी देते हुए कहा कि भूमिहीनों को जमीन, सबको समान शिक्षा और रोजगार के लिए पूंजी की उपलब्धता से ही समतामूलक समाज का निर्माण हो सकता है।
अभी सिर्फ 8 जातियों के पास दो तिहाई जमीन है। बिहार में 100 में से 60 प्रतिशत भूमिहीन हैं। प्रशांत किशोर ने कहा कि अभी जिनके पास जमीन है, उन्हें भी इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है, क्योंकि सीओ, बीडीओ सर्वे के नाम पर उन्हें लूट रहे हैं।
इसी बिहार में विनोबा जी के अनुरोध पर बड़ी संख्या में लोगों ने जमीन दान दी। लेकिन यह जमीन किसे मिली, यह कोई नहीं जानता। भूमिहीन लोगों को भूमि मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए जन सुराज सत्ता में आने के तीन साल के भीतर भूमि सुधार लागू करेगा।