Bihar Politics: नीतीश शाम 5 बजे लेंगे शपथ, प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा, "फिर से मारेंगे पलटी, नहीं टिकेगी एनडीए की सरकार"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 28, 2024 01:44 PM2024-01-28T13:44:02+5:302024-01-28T13:48:44+5:30

बिहार में आज शाम तक एनडीए की नई सरकार बन सकती है और नीतीश की अगुवाई में एनडीए खेमा एक बार फिर शाम 5 बजे शपथ ले सकता है।

Bihar Politics: Nitish will take oath at 5 pm, Prashant Kishore sarcastically said, "NDA government will not last even 6 months after Lok Sabha elections" | Bihar Politics: नीतीश शाम 5 बजे लेंगे शपथ, प्रशांत किशोर ने तंज कसते हुए कहा, "फिर से मारेंगे पलटी, नहीं टिकेगी एनडीए की सरकार"

फाइल फोटो

Highlightsनीतीश की अगुवाई में एनडीए खेमा एक बार फिर शाम 5 बजे शपथ ले सकता हैप्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश लोकसभा चुनाव बाद फिर पलटी मारेंगे, नहीं टिकेगी एनडीए सरकारनीतीश के साथ भाजपा के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ले सकते हैं डिप्टी सीएम की शपथ

पटना:बिहार में सियासी गहमागहमी बेहद तेजी से बढ़ रही है। सुबह में नीतीश कुमार द्वारा महागठंधन की सरकार से इस्तीफा देने के ऐलान के बाद अब खबर आ रही है कि बिहार में एनडीए की नई सरकार बनेगी और नीतीश की अगुवाई में एक बार फिर शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

जी हां, नीतीश कुमार ने एक ही कार्यकाल में दो बार पलटी मारते हुए महागठबंधन को दो बार भारी गच्चा दे दिया है। नीतीश ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर राजद, कांग्रेस और लेफ्ट दलों के सहयोग से चल रही 18 महीने पुराने गठबंधन की तिलांजलि दे दी है।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार कल तक इंडिया गठबंधन के बैनर तले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सत्ता को चुनौती दे रहे नीतीश कुमार अब जदयू का कारंवा लेकर भाजपा के नई खेमेबंदी में जुट गये हैं। बताया जा रहा है कि नीतीश नए मुख्यमंत्री के रूप में आज शाम 5 बजे राजभवन में शपथ लेंगे।

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार के साथ भाजपा के सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उपमुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले सकते हैं। इसके साथ आठ मंत्रियों के शपथ की सूचना मिल रही है। बताया जा रहा है कि शपथ लेने वालों में प्रेम कुमार, विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार, संतोष कुमार और सुमित सिंह हो सकते हैं।

बीते कुछ दिनों से सूबे में चल रही हाई-वोल्टेज सियासी ड्रामे का आज नीतीश कु्मार ने खुद पटाक्षेप करते हुए एक बार फिर से राजद और महागठबंधन सरकार में डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव को सत्ता के कूचे से बेगाना कर दिया है।

वहीं नीतीश से चोट खाया राजद खेमा भी इस संकट से निपटने के लिए गहन विचार में लगा हुआ है, संभावना जताई जा रही है कि राजद अपने विधायकों को विधानसभा से इस्तीफा देने के लिए कह सकता है।

इस बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव के बाद बिहार में नया एनडीए गठबंधन छह महीने से ज्यादा नहीं टिक पाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि अगले विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार फिर से पलटी मारेंगे।

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने नये घटनाक्रम में एक सनसनीखेज दावा किया है कि अब कांग्रेस की ओर से अगली कोई बड़ी खबर आ सकती है। माना जा रहा है कि भाजपा नेता अजय आलोक कांग्रेस में टूट की ओर इशारा कर रहे हैं।

Web Title: Bihar Politics: Nitish will take oath at 5 pm, Prashant Kishore sarcastically said, "NDA government will not last even 6 months after Lok Sabha elections"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे