Bihar Politics News: रालोजपा प्रमुख पशुपति कुमार पारस एनडीए का हिस्सा नहीं, चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने किया ऐलान

By एस पी सिन्हा | Updated: August 20, 2024 16:35 IST2024-08-20T16:35:01+5:302024-08-20T16:35:56+5:30

Bihar Politics News: अरुण भारती ने शिक्षकों को लेकर अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि छात्रों और अभ्यर्थियों पर जो लाठीचार्ज हो रहा है, वह नहीं होना चाहिए।

Bihar Politics News RLJP chief Pashupati Kumar Paras not part NDA Chirag Paswan's brother-in-law Arun Bharti announced | Bihar Politics News: रालोजपा प्रमुख पशुपति कुमार पारस एनडीए का हिस्सा नहीं, चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने किया ऐलान

Pashupati

Highlightsपशुपति कुमार पारस की ओर से ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है। अभ्यर्थियों का पक्ष लेते हुए कहा कि कोई जब परेशान होता है, तभी सड़क पर आता है।ऐसा माना जा रहा है कि तरारी सीट से सुनील पांडेय को टिकट मिल सकता है।

Bihar Politics News: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद एवं चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती ने यह कहकर सियासी हलचल बढा दी है कि रालोजपा प्रमुख पशुपति कुमार पारस अब एनडीए का हिस्सा नहीं हैं। दरअसल, मंगलवार को अरुण भारती पटना में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि अगर पशुपति कुमार पारस को एनडीए में शामिल होना है तो उन्हें पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान से बातचीत करनी होगी। चिराग से मिलकर ही बात बन पाएगी।

हालांकि पशुपति कुमार पारस की ओर से ऐसा कोई बयान नहीं दिया गया है। इस दौरान अरुण भारती ने शिक्षकों को लेकर अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि छात्रों और अभ्यर्थियों पर जो लाठीचार्ज हो रहा है, वह नहीं होना चाहिए। उनकी बातों को मान लेना चाहिए।

अरुण भारती ने अभ्यर्थियों का पक्ष लेते हुए कहा कि कोई जब परेशान होता है, तभी सड़क पर आता है। ऐसे में उन पर लाठीचार्ज नहीं करना चाहिए, ये गलत है। उल्लेखनीय है कि पूर्व विधायक सुनील पांडेय ने रालोजपा से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया है। ऐसा माना जा रहा है कि तरारी सीट से सुनील पांडेय को टिकट मिल सकता है।

वहीं दूसरी ओर पशुपति कुमार पारस भी विधानसभा उपचुनाव में तरारी सीट पर दावा ठोक रहे हैं। सूत्रों की मानें तो पारस अब भी एनडीए से तरारी सीट की मांग कर रहे हैं, जिसको लेकर अरुण भारती ने कहा कि एनडीए में केवल पांच दल ही हैं। इसके अलावा एनडीए में कोई और दल नहीं है तो दूसरे की बात छोड़ दीजिए।

Web Title: Bihar Politics News RLJP chief Pashupati Kumar Paras not part NDA Chirag Paswan's brother-in-law Arun Bharti announced

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे