सियासत में चूहा करने लगा उछल-कूद?, तेज प्रताप के बयान पर जीतन राम मांझी ने कहा-हम मुसहर परिवार के लोग हैं और चूहा पकड़ते और खाते भी हैं...

By एस पी सिन्हा | Updated: October 5, 2024 16:07 IST2024-10-05T16:06:23+5:302024-10-05T16:07:44+5:30

Bihar Politics News: हम मुसहर परिवार के लोग हैं और हम गर्व से कहते हैं कि हम चूहा पकड़ते भी हैं और उसे खाते भी हैं। इसलिए हमारे झोपड़ियों और घरों में तो छोड़ ही दिजिए हमारे आस-पास भी चूहा नहीं भटकता।

Bihar Politics News Now rat started jumping Tej Pratap yadav statement Jitan Ram Manjhi said people Musahar family catch and eat rats too | सियासत में चूहा करने लगा उछल-कूद?, तेज प्रताप के बयान पर जीतन राम मांझी ने कहा-हम मुसहर परिवार के लोग हैं और चूहा पकड़ते और खाते भी हैं...

file photo

Highlightsलोगों का कहना है कि बिना तेजप्रताप का नाम लिए उन पर निशाना साधा है। ट्वीट को इसी प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है। लालू जी ने तो चूहा खाना छोड़ दिया और यहां कोई ‘चूहा’ ज़्यादा उछल रहा है।

Bihar Politics News: बिहार की सियासत में ‘चूहा’ ने भी एंट्री मार ली है। दरअसल लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बेटे मंत्री संतोष कुमार सुमन के सरकारी आवास से चूहा निकलने की बात कहे जाने के बाद जीतनराम मांझी ने भी इशारों ही इशारों में इस टिप्पणी पर बड़ा पलटवार किया है। उनके एक ट्वीट को इसी प्रकरण से जोड़कर देखा जा रहा है। हालांकि, लोगों का कहना है कि उन्होंने बिना तेजप्रताप का नाम लिए उन पर निशाना साधा है। 

जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘हम मुसहर परिवार के लोग हैं और हम गर्व से कहते हैं कि हम चूहा पकड़ते भी हैं और उसे खाते भी हैं। इसलिए हमारे झोपड़ियों और घरों में तो छोड़ ही दिजिए हमारे आस-पास भी चूहा नहीं भटकता।

इसके आगे जीतनराम मांझी ने जो लिखा है कि ‘वैसे अब लालू जी ने तो चूहा खाना छोड़ दिया है यदि उनके यहां कोई ‘चूहा’ ज़्यादा उछल रहा है तो हमारे यहां भेज दें हम ‘दो मिनट’ में उसे देख लेंगें। ऐसे में मांझी के ट्वीट में ‘दो मिनट’ के जिक्र को लोग तेज प्रताप यादव से जोड़कर देख रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव ने हाल में एक इंटरव्यू में मंत्री संतोष कुमार सुमन पर व्यंग्य करते हुए कहा था कि उनके सरकारी आवास के बगल में संतोष कुमार सुमन का आवास है। हमने अपने कैंपस में अच्छे से सब्जी-फल सब का पेड़ लगवाएं हैं, पर उनके आवास में बहुत चूहा है और आकर यहां खा लेता है।

उनके आवास में चूहा बहुत है, वो पकड़वाते ही नहीं हैं। हालांकि तेज प्रताप यादव ने आगे यह भी कहा कि इसे जाति से जोड़कर नहीं देखें। मूषक हर जगह रहना ही चाहिए ये गणेश जी के सवारी है। लेकिन तेज प्रताप के इस बयान के बाद सियासत गर्मा गई है।

Web Title: Bihar Politics News Now rat started jumping Tej Pratap yadav statement Jitan Ram Manjhi said people Musahar family catch and eat rats too

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे