Bihar Politics News: महागठबंधन नेता को बताया मेंढक का समूह, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने किया हमला, कहा- टर-टर...

By एस पी सिन्हा | Published: January 17, 2024 05:08 PM2024-01-17T17:08:13+5:302024-01-17T17:09:02+5:30

Bihar Politics News: इंडिया गठबंधन को उन्होंने घमंडियां गठबंधन बताया और कहा कि इंडिया गठबंधन और बेंग यानी मेंढक एक जाति के हैं। जीतन राम मांझी ने बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश आज आगे बढ़ रहा है।

Bihar Politics News former Chief Minister Jitan Ram Manjhi attacked Called Grand Alliance leader a group of frogs said- Ter-Ter | Bihar Politics News: महागठबंधन नेता को बताया मेंढक का समूह, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने किया हमला, कहा- टर-टर...

file photo

Highlightsहम लोग एनडीए के पार्टनर हैं और हम लोग सशक्त हैं।नरेंद्र मोदी जी के हाथों में हर तरह से हिंदुस्तान सुरक्षित है।आर्थिक दृष्टिकोण से भी सब कुछ सही है।

Bihar Politics News: बिहार में इंडी गठबंधन में आ रही दरार की खबरों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने गठबंधन पर एक बार फिर जोरदार कटाक्ष करते हुए उन्हें मेंढकों का समूह बताया है। वहीं अपनी पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि हम लोग एनडीए के पार्टनर हैं और हम लोग सशक्त हैं।

इंडिया गठबंधन को उन्होंने घमंडियां गठबंधन बताया और कहा कि इंडिया गठबंधन और बेंग यानी मेंढक एक जाति के हैं। जीतन राम मांझी ने बुधवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि देश आज आगे बढ़ रहा है। चाहे विज्ञान की बात हो या जी-20 की। आर्थिक दृष्टिकोण से भी सब कुछ सही है। नरेंद्र मोदी जी के हाथों में हर तरह से हिंदुस्तान सुरक्षित है।

उन्होंने कहा कि इंडिया में प्रधानमंत्री का चेहरा अनेक लोग बने हुए हैं। लेकिन एनडीए गठबंधन में एक ही चेहरा चमचमाता हुआ चेहरा नरेंद्र मोदी का है। मोदी नहीं बल्कि हम लोग सभी पार्टनर चाहते हैं कि नरेंद्र मोदी ही देश की नेतृत्व करें। उनके नेतृत्व में हिंदुस्तान आगे बढ़ रहा है। इंडिया को घमंडीया गठबंधन बताते हुए उन्होंने कहा कि उनका कोई हिसाब नहीं है। आपस में ही रूठना फूलना हो रहा है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें तो प्रधानमंत्री का सपना दिखाया गया। बाद में इंडिया का संयोजक बनाने की बात कर दी गई तो वे रुठ गए हैं। इससे साफ जाहिर है कि इंडिया गठबंधन आपस में टूट गया। आज-कल या दो-चार दिनों में ही इन लोगों का कोई अस्तित्व नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि हम लोगों के गांव में कहावत है कि भोज आने पर कोहरा रोपता है।

वैसी ही स्थिति नीतीश कुमार और इंडिया की है। एनडीए में सीटों के बंटवारे के सवाल पर मांझी ने कहा कि हम सौभाग्यशाली हैं कि हम एनडीए के पार्टनर हैं। यहां किसी प्रकार की कोई इफ-बट नहीं है। उन्होंने कहा कि सीट शेयरिंग की चर्चा मीडिया में नहीं होती है। मांझी ने कहा कि हम लोग 40 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं और जीत हमारी तय है।

Web Title: Bihar Politics News former Chief Minister Jitan Ram Manjhi attacked Called Grand Alliance leader a group of frogs said- Ter-Ter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे